अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में ओमीक्रॉन वेरिएंट के लिए बूस्टर शॉट्स को मंजूरी देने की संभावना
29-Aug-2022 11:35 AM
अमेरिका में ओमीक्रॉन वेरिएंट के लिए बूस्टर शॉट्स को मंजूरी देने की संभावना

(IANS Infographics)

न्यूयॉर्क, 29 अगस्त | यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) इस सप्ताह नए ओमीक्रॉन स्ट्रेन के लिए कोविड-19 बूस्टर डोज की मंजूरी दे सकता है। यह जानकारी मीडिया के जारिए सामने आई है। डेली मेल ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल का हवाला देते हुए बताया कि, टीकों को ओमीक्रॉन वैरिएंट को टारगेट करने के लिए संशोधित किया गया है लेकिन यूएस एफडीए ने मनुष्यों पर उनका परीक्षण अभी समाप्त नहीं किया है।


रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि, "एफडीए इसके बजाय अन्य स्रोतों से जानकारी पर निर्भर है, जैसे कि चूहों का अध्ययन और पिछले टीकाकरण के डेटा।"

एफडीए आयुक्त रॉबर्ट कैलिफ ने पिछले सप्ताह एक ट्वीट में कहा, "वर्तमान एमआरएनए कोविड-19 टीके जो लाखों लोगों को दिए गए हैं, हमें दिखाते हैं कि ये सुरक्षित हैं।"

अधिकारी ने यह भी लिखा कि, एफडीए उपलब्ध साक्ष्य की समग्रता पर निर्णय लेगा।

इसमें अन्य द्विसंयोजक एमआरएनए कोविड-19 बूस्टर से नैदानिक परीक्षण डेटा, वर्तमान कोविड-19 टीकों से आरडब्ल्यूई, लाखों लोगों को प्रशासित, और द्विसंयोजक बीए 4/5 टीकों के लिए गैर-नैदानिक डेटा शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, नैदानिक परीक्षण डेटा, जिसका उपयोग टीकों की निकासी के लिए किया जाएगा, फ्लू शॉट्स के संबंध में एफडीए द्वारा उपयोग किए जाने वाले ²ष्टिकोण के समान है, जिसे उत्परिवर्तनीय उपभेदों के साथ बनाए रखने के लिए सालाना अपडेट किया जाता है।

लेकिन कुछ वैक्सीन विशेषज्ञ इसको पसंद नहीं कर रहे हैं। उनका मानना है कि, 'माउस डेटा' के साथ जाने के बजाय इंतजार करना बेहतर होगा। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news