कारोबार

गलत जीएसटी से बढ़ी महंगाई से रोजमर्रा की चीजों में असर-शर्मा
29-Aug-2022 1:12 PM
गलत जीएसटी से बढ़ी महंगाई से रोजमर्रा की चीजों में असर-शर्मा

रायपुर, 29 अगस्त। ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत मंगलवार को मोवा में महंगाई की चौपाल का आयोजन किया गया।  इसमें प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा कि गैस, पेट्रोल, डीजल, खाने का तेल सहित सभी चीजों में महंगाई की मार देखने को मिल रही है। महामंत्री अमरजीत चावला ने कहा कि 8 साल में जितने भी वादे किए गए थे सब खोखले निकले। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि गलत जीएसटी के चलते बढ़ी महंगाई से रोजमर्रा की चीजों में इसका असर देखने को मिल रहा है।

महंगाई के चौपाल में प्रमुख रूप से ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो वर्मा, राजेंद्र साहू, महापौर नंद लाल देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, सूर्यमणि मिश्रा, ब्लॉक बिरगांव के अध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी, मोवा अध्यक्ष माधो साहू , सभापति कृपाराम निषाद मुख्य रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news