कारोबार

जापानी कॉन्सुलेट जनरल का डीपीएस रायपुर भ्रमण, स्कूल अनुशासन और विद्यार्थियों की जिज्ञासा-ज्ञान की खूब सराहना
30-Aug-2022 1:47 PM
जापानी कॉन्सुलेट जनरल का डीपीएस रायपुर भ्रमण, स्कूल अनुशासन और विद्यार्थियों की जिज्ञासा-ज्ञान की खूब सराहना

रायपुर, 30 अगस्त। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। जापान के कॉन्सुलेट जनरल श्री फुकाहोरी यासुकता तथा कॉन्सुलेट कोया रयोसुके ने विद्यालय भ्रमण किया और स्कूल कैबिनेट सदस्यों से बातचीत की।

विद्यालय पहुंचने पर श्री याशुकाता का छात्रों ने तिलक लगाकर पारंपरिक स्वागत किया। विद्यालय के हेड बॉय अनुष्क सिंह और हेड गर्ल रैना अरोड़ा के साथ प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने पुष्प गुच्छ से मेहमान का स्वागत किया। अपनी विजिट के दौरान जापानी कॉन्सुलेट श्री यूकोहाता ने विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब का भ्रमण किया और लैब में प्रयोग कर रहे विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।

उन्होंने म्यूजिक डिपार्टमेंट और आर्ट रूम का भी भ्रमण किया। तत्पश्चात् श्री याशुकाता ने स्कूल कैबिनेट के साथ अपने विचार साझा किए। बातचीत के दौरान छात्रों ने जापान के प्रसिद्ध स्कूल कीका गैकून स्कूल, टोक्यो के साथ डीपीएस के छात्रों के एक्सचेंज प्रोग्राम एवं प्रवास के अनुभव भी साझा किए। बातचीत के बाद उन्होंने डीपीएस रायपुर के अनुशासन और छात्रों की जिज्ञासा और ज्ञान की खूब

सराहना की। उन्होंने प्रिंसिपल श्री रघुनाथ मुखर्जी के साथ बातचीत के दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर को जापान के स्कूलों के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करने में सहयोग प्रदान करने का विश्वास भी दिलाया। प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने श्री याशुकाता का धन्यवाद किया और उनका सम्मान करते हुएउन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

जापान के कॉन्सुलेट जनरल के इस प्रवास पर विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव श्री विजय शाह एवं प्रबंधन के सदस्य पुखराज जैन ने भी प्रसन्नता व्यक्त की और श्री याशुकाता का आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news