कारोबार

एसईसीएल में मिशन नचिकेता कार्यशाला
30-Aug-2022 1:47 PM
 एसईसीएल में मिशन नचिकेता कार्यशाला

बिलासपुर, 30 अगस्त। सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के आव्हान पर एसईसीएल में मिषन नाचिकेता अर्थात न्यू, एडवांस्ड, कॉम्प्रिहेंसिव, होलिस्टिक, इंटीग्रेटैड, नॉलेज इनरीच्ड ट्रेनिंग आर्किटेक्चर की शुरूआत की गयी है जिसका उद्धेश्य कार्यबल का नॉलेज अपडेशन है।

उपरोक्त के अधीन दिनांक  26.8.2022 को एसईसीएल इंदिरा विहार स्थित मानव संसाधन विकास विभाग में ’’ट्रेनिंग आन सीआईएल एक्सक्यूटिव लर्निंग एण्ड डेवलपमेंट पॉलिसी’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन वाह्य प्रशिक्षक श्री वाई. हरकुमार पूर्व उप महाप्रबंधक (कार्मिक/औद्यो.संबंध) एसईसीएल एवं महाप्रबंधक (खनन/मानव संसाधन विकास विभाग) श्री मनोज कुमार अग्रवाल,  श्री टी.डी. गौतम की की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इसमें एसईसीएल मुख्यालय सहित एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के ई-5 से ई-8 तक के 53 वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इसमें वाह्य प्रशिक्षक श्री वाई हरकुमार पूर्व उप महाप्रबंधक (कार्मिक/औद्यो संबंध) ने पावर प्वाईंट के माध्यम से अपने अनुभव प्रदर्शित किया जिसे समस्त उपस्थितों ने अत्यंत लाभप्रद बताया एवं अपने अधीनस्थ कार्यालयों एवं कर्मियों के मध्य इसे अपनाए जाने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन में प्रबंधक (कार्मिक/मासंवि) श्रीमती मीना लोचानी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news