कारोबार

रूमटालॉजी पर एक दिवसीय सेमीनार 4 को
02-Sep-2022 4:12 PM
रूमटालॉजी पर एक दिवसीय सेमीनार 4 को

रायपुर, 2 सितंबर। फिजीशियन एसोसिएशन ईकाई व्दारा रविवार 4 सितंबर को होटल मैरियट में रूमटालॉजी पर एक दिवसीय सेमीनार फिजीशियन एसोसिएशन के चेयरमेन डॉ. अरूण कुमार केडिया (लाईफवर्थ हॉस्पीटल) व बिलासपुर के डॉ. अमित दुआ व्दारा रखा गया है। 

उत जानकारी देते हुए डॉ. अरूण कुमार केडिया ने बताया कि कालीकट के प्रसिध्द विशेषज्ञ डॉ. विनोद रविन्द्रन, इंदौर से डॉ. वेद पाण्डेय तथा कोलकाता से डॉ. पार्थजीत दास विशेष अतिथि के रूप में अपना व्याख्यान देंगे। गठिया रोग आमतौर बहुत उपेक्षित बीमारी होती है।
 

यह बीमारी ज्यादातर मरीज युवा महिलाएँ होती है और ज्ञान के अभाव में ज्यादातर मरीज बहुत देर से ईलाज करवाते है, तब तक जोड़ टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं और लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है। गठिया रोग का ईलाज संभव है और पिछले 2 दशकों में बहुत विभिन्न किस्म की दवाओं की खोज हुई है। 

इस सेमीनार में रायपुर से डॉ. देवप्रिया लकड़ा, बिलासपुर से डॉ. जगबीर सिंह, डॉ. अमित दुआ तथा आयोजक डॉ. अरूण केडिया भी अन्य चिकित्सकों को संबोधित करेंगे। विभिन्न मेडिकल शिक्षा संस्थान-मेकाहारा, एम्स, सेटर-9 हॉस्पिटल-भिलाई आदि के पीजी छात्र कुछ दुलर्भ मरीज एवं उनकी बीमारी के बारें में अपना शोध प्रस्तुत करेंगे। 

इस कार्यक्रम में लगभग 200 डॉटर्स विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस सेमीनार का मुख्य उद्देश्य गठिया रोज के प्रति जागरूकता फैलाना है। 1 प्रतिशत जनसंख्या लगभग किसी ना किसी किस्म से इन बीमारियों से ग्रसित है और सही समय पर उचित ईलाज से मरीजों के जोड़ खराब होने से बच सकते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news