कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में मेहंदी- व्यंजन स्पर्धा
02-Sep-2022 4:14 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में मेहंदी- व्यंजन स्पर्धा

रायपुर, 2 सितंबर। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में आज तीज उत्सव के उपलक्ष्य में मेहंदी तथा व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

सभी प्रतिभागियों ने मेहंदी के जरिये सुन्दर और आकर्षक आकृतियाँ उकेरी तथा अपनी  कला का परिचय दिया. महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर अमित अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों की उम्दा प्रस्तुति के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. निर्णायक के रूप में महाविद्यालय के स्टाफ श्वेता अग्रवाल तथा षष्ठी पाण्डेय ने प्रतिभागियों की कल्पना और उकेरी गई आकृति की सज्जा के आधार पर विजेताओं का चयन किया।

इस प्रतियोगिता में आकृतियों की बारीकियों और सुन्दरता के आधार पर प्रकृति अवधिया को पहला और इशिता मिश्रा को दूसरा स्थान मिला।

 इससे पहले व्यंजन स्पर्धा के अंतर्गत मीठे व्यंजन की श्रेणी में पीडिया बनाने वाली इशिका विजेता रहीं. वहीँ बालूशाही बनाने वाली पूजा कुमारी को उपविजेता चुना गया. इसी तरह व्यंजन स्पर्धा के तहत नमकीन व्यंजन की श्रेणी में कचौड़ी भेल बनाने वाली कोमल विजेता रहीं, जबकि साबूदाना बड़ा बनाने वाली ज्योति वर्मा को दूसरा स्थान मिला. इस स्पर्धा में निर्णायक के रूप में महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल तथा डॉ डॉली पाण्डेय ने प्रतिभागियों के व्यंजन के स्वाद तथा प्रस्तुति के आधार पर विजेता और उपविजेता का चयन किया. इन प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को वार्षिक उत्सव में पुरस्कृत  किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news