अंतरराष्ट्रीय

मजबूत संबंध विकसित कर रहे हैं भारत और अमेरिका: यूएस में भारतीय राजदूत
03-Sep-2022 4:28 PM
मजबूत संबंध विकसित कर रहे हैं भारत और अमेरिका: यूएस में भारतीय राजदूत

अमृतसर, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत और अमेरिका पांच प्रमुख क्षेत्रों में घनिष्ठ संबंध विकसित कर रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। तरणजीत सिंह संधू ने शनिवार को अमृतसर का दौरा किया।


अमृतसर के रहने वाले संधू ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान कार्यालय तेजा सिंह समुंदरी हॉल का दौरा किया, जिसका नाम उनके दादा तेजा सिंह समुंदरी के नाम पर रखा गया था।

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों रक्षा और रणनीतिक मामलों, स्वास्थ्य देखभाल, पर्यावरण सहित ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, सौर और बैटरी प्रौद्योगिकी, आईटी, डिजिटल स्टार्टअप और इनोवेशन आदि के क्षेत्रों में एक मजबूत और घनिष्ठ संबंध विकसित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में आपूर्ति की जाने वाली जेनेरिक दवाओं में से 55 प्रतिशत भारत में निर्मित होती हैं, जो कि विशेष रूप से मुद्रास्फीति के दौरान सस्ती दवा की अपार क्षमता को दर्शाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news