अंतरराष्ट्रीय

कनाडा में चाकू से हमले में 10 लोगों की मौत, दर्जन भर से अधिक घायल
05-Sep-2022 8:32 AM
कनाडा में चाकू से हमले में 10 लोगों की मौत, दर्जन भर से अधिक घायल

 

कनाडा के सेंट्रल सैसकैचवान प्रांत की पुलिस का कहना है कि चाकू से हमले में कम से कम 10 लोगों की जान गई है और 15 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

13 अलग-अलग जगहों पर इस हमले में लोग शिकार बने हैं. इनमें जेम्स स्मिथ क्री नेशन और वेलडन भी शामिल हैं. इस हमले में शामिल दो संदिग्धों के नाम हैं- 31 साल के डेमिइन सैंडर्सन और 30 साल के मिल्स सैंडर्सन. दोनों अभी छुपे हुए हैं. इन्हें हथियारों से लैस और ख़तरनाक माना जा रहा है.

आसपास के निवासियों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया है. पुलिस संदिग्धों को पकड़ने के लिए व्यापक पैमाने पर खोजी अभियान चला रही है. सैसकैचवान के रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने ट्वीट कर कहा है, ''सुरक्षित ठिकानों से बाहर न निकलें और सतर्कता के तौर पर अपने घर में किसी को भी नहीं आने दें.''

पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर चेकपॉइंट्स लगाए हैं. पुलिस सख़्ती से आने-जाने वालों की जांच कर रही है. पुलिस ने ड्राइवरों के आग्रह किया है कि वे किसी को भी लिफ्ट ना दें. जेम्स स्मिथ क्री नेशन में आपातकाल लगा दिया गया है. यहीं उत्तर-पूर्व में वेलडन गाँव है, जो यहाँ के मूलनिवासियों के लिए सुरक्षित है. इस इलाक़े में सभी के मोबाइल पर पुलिस ने अलर्ट भेजा है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले को भयावह बताया है. ट्रूडो ने कहा, ''मैं उन्हें लेकर चिंतित हूँ, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो इस हमले में ज़ख़्मी हुए हैं.''

रविवार की शाम पुलिस ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस हमले में घायलों की संख्या ज़्यादा हो सकती है. पुलिस का कहना है जिनके परिजनों ने घायलों को अस्पतालों में ख़ुद भर्ती करवाया है, वे पुलिस को तत्काल सूचित करें.

रॉयल कनाडियन माउंडेट पुलिस यानी आरसीएमपी के कमांडिग ऑफिसर रोन्डा ब्लैकमोर का कहना है कि कुछ लोगों को दोनों संदिग्धों ने जानबूझकर निशाना बनाया गया होगा और अन्य पर अंधाधुंध हमला किया होगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news