अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, कुछ घंटों में होगा एलान
05-Sep-2022 12:51 PM
ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, कुछ घंटों में होगा एलान

ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आज विजेता के नाम का एलान किया जएगा. भारतीय मूल के ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस के बीच ये मुक़ाबला था. जानकारों का कहना है कि लिज़ ट्रस का जीतना लगभग तय माना जा रहा है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार परिणाम की घोषणा आज दोपहर साढ़े चार बजे की जाएगी.

अगर चुनाव लिज़ ट्रस जीतती हैं तो वह टरीज़ा मे और मार्गरेट थैचर के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी.

ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी की सरकार है. लेकिन पार्टी के कई वरिष्ठ मंत्रियों के इस्तीफ़े के बाद पार्टी के नेता और पीएम बोरिस जॉनसन ने इस्तीफ़ा देने की घोषणा कर दी थी.

उनकी घोषणा के बाद पार्टी नया नेता चुन रही है. ब्रितानी संसद में बहुमत पाने वाली पार्टी का नेता ही प्रधानमंत्री बनता है. तो जो भी पार्टी के भीतर हुए चुनाव में जीतेगा वही ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनेगा.

बीते डेढ़ महीने से चल रही चुनावी प्रक्रिया में कई दौर की वोटिंग हुई, जिसमें लिज़ ट्रस आगे रही हैं. सोमवार को पोस्टल और ऑनलाइन वोटिंग आठ सप्ताह के बाद बीते शुक्रवार बंद हो गई थी.

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में लिज़ ट्रस ने पीएम चुने जाने की प्रक्रिया को अपने करियर का 'सबसे लंबा जॉब इंटरव्यू' बताया है.

बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार पर कई आरोप लगने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था. मंगलवार को बोरिस जॉनसन अपना विदाई भाषण देंगे.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news