कारोबार

मैक में शिक्षक दिवस समारोह
06-Sep-2022 2:24 PM
मैक में शिक्षक दिवस समारोह

रायपुर, 6 सितंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में 5 सितंबर को बेहद धूमधाम एवं भव्यता से परिपूर्ण शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस समारोह में महाविद्यालय के पूर्व चेयरमेन  रमेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सरस्वती जी की पूजा अर्चना एवं सरस्वती वंदना से हुई। शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष 5 सितंबर को सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी की जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति, महान राजनीतिक एवं दार्शनिक, साथ ही वे एक महान शिक्षक के रूप में याद किए जाते हैं, एवं भारत में उन्हीं की याद में यह दिवस शिक्षकों को समर्पित कर बड़ी धूमधाम से शिक्षकों का सम्मान कर मनाया जाता है।
डॉक्टर राधाकृष्णन जी का कहना था कि ‘‘किसी भी राष्ट्र का भविष्य वहां की कक्षाओं की गोद में पल रहा होता है, अर्थात छात्र भावी राष्ट्र निर्माता होता है।  तो शिक्षक उस देश के निर्माताओं का पथ प्रदर्शक एवं मार्गदर्शक होता है अर्थात किसी राष्ट्र के निर्माण में महती भूमिका एक शिक्षक के द्वारा निभाई जाती है।

वैसे तो भारत में गुरु-शिष्य परंपरा अनादि काल से चली आ रही है और गुरुओं को ईश्वर के बाद प्रथम स्थान दिया जाता है एवं गुरुओं का सम्मान भारत की संस्कृति और परंपरा रही है । किंतु समय के साथ एवं समाज में आए कई परिवर्तनों के साथ इस परंपरा ने भी कई बदलाव देखे है। आज समाज में गुरु का वह सम्मान देखने को नहीं मिलता जो हमारी परंपरा मे रहा है ।

किंतु फिर भी शिक्षक दिवस को बड़ी ही धूमधाम से पूरे देश में शिक्षकों को सम्मान स्वरूप मनाया जाता है और शिक्षकों का आदर सम्मान किया जाता है। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में भी आज बहुत शानदार कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गायन एवं नृत्य की मोहक प्रस्तुतियां दी  विद्यार्थियों ने स्किट के माध्यम से शिक्षक के जीवन के सभी पहलुओं को बेहद उम्दा तरीके से चित्रण किया एवं तालियां बटोरी।

महाविद्यालय की सभी शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल जी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी छात्र छात्राओं को शानदार कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।

सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी प्राचार्य श्री डॉक्टर एम. एस. मिश्रा जी एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल जी के मार्गदर्शन में किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news