अंतरराष्ट्रीय

वियतनामः बार में लगी आग, 32 लोगों की मौत
08-Sep-2022 8:49 AM
वियतनामः बार में लगी आग, 32 लोगों की मौत

AN PHONG

वियतनाम के दक्षिणी शहर थुआन आन के केराओके बार में लगी भीषण आग से कम-से-कम 32 लोगों की मौत हो गई है. कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

देश के सरकारी मीडिया के अनुसार, मंगलवार की रात केराओके परिसर की दूसरी मंजिल पर लगी आग और उससे निकले धुएंँ में कई ग्राहक और स्टाफ फंस गए. वहां से निकलने का इमरजेंसी रास्ता भी इसकी चपेट में आ गया.

रिपोर्ट के अनुसार इस आग की शुरुआत दूसरी मंज़िल से हुई, जो जल्द ही तीसरी मंज़िल तक पहुंच गई, जहां तेज़ी से जलने वाले सामान रखे हुए थे.

लोक सुरक्षा मंत्रालय के आधिकारिक मुखपत्र काॅन्ग अन न्हान डान के अनुसार, मरने वाले 32 लोगों में 17 आदमी और 15 औरतें हैं.

वहीं एक अन्य वेबसाइट ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि आग लगते समय बार में क़रीब 60 लोग मौजूद थे. 

बताया गया है कि आग से बचने के लिए कई लोग बालकनी में जमा हो गए थे, लेकिन लकड़ी के बने इंटीरियर तक आग फैलने से वहां भी सुरक्षित रहना संभव नहीं रह गया था. ऐसे में बचने के लिए दूसरी और तीसरी मंज़िल से चार लोगों ने इमारत से नीचे छलांग लगा दी.

हो ची मिन्ह शहर के पास बसे थुआन आन में लगी इस आग की पुलिस जांच कर रही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news