कारोबार

रायपुर की अंशु ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, बनीं फुटबॉल विश्व कप 2022 की होस्ट
09-Sep-2022 2:51 PM
रायपुर की अंशु ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, बनीं फुटबॉल विश्व कप 2022 की होस्ट

रायपुर, 9 सितंबर। श्रीमती अंशु जैन बनीं हैं कतर में आयोजित फुटबॉल विश्वकप 2022 की एकमात्र हिंदुस्तानी अथवा होस्ट और उन्होंने हाल ही में 2 सितम्बर को फीफा के  आधिकारिक समारोह वॉलेंटेर ओरिएंटेशन मैं मंच का संचालन किया, जहाँ 20000 से ज्यादा वॉलेंटेर्स, विश्व भर के सभी बड़े फुटबॉल खिलाडी मौजूद थे।  

श्रीमती अंशु जैन रेडियो चैनल, रेडियो मिर्ची के कतर शाखा में कार्यरत हैं। वह स्वयं एक सुप्रसिद्ध सामाजिक व्यक्तित्व होने के साथ-साथ, राजनाँदगाँव के प्रसिद्ध हिंदी लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. श्री चंद्रकुमार जैन जी की पुत्री और रायपुर में नाकोड़ा भैरव निवासी श्री पदमचंदजी कमलचंदजी की बहू है।

कतर के अनेक मुख्यधारा आयोजनों और भारत के अनेक वैधानिक कार्यक्रमों की आतिथेय रह चुकी श्रीमती अंशु जैन, एक जानी - मानी क्यूरेटर, प्रवर्तक और साक्षात्कारकर्ता भी है।
इसके अलावा संचार माध्यम और कला क्षेत्र एवं अभिनय मंच में भी उनका योगदान एवं उपलब्धियां सराहनीय हैं । भारत की प्रथा, विश्व में उसका अभिमान और स्त्रीत्व की महिमा को ऊंचा रखनेवाली छत्तीसगढ़ की इस पुत्री पर सारा भारत गर्वोन्नत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news