अंतरराष्ट्रीय

महारानी एलिज़ाबेथ II के अंतिम दर्शन कब होंगे और कब होगी उनकी अंत्येष्टि
09-Sep-2022 6:22 PM
महारानी एलिज़ाबेथ II के अंतिम दर्शन कब होंगे और कब होगी उनकी अंत्येष्टि

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय नहीं रहीं. उनके निधन के साथ ही ब्रिटेन के इतिहास के सबसे लंबे शासनकाल का अंत हो गया है.

उनके आख़िरी वक्त में उनके परिजन उनके साथ ही स्कॉटलैंड के बालमोरल क़िले में मौजूद थे. अगले कुछ दिनों तक लोग, देश के आम नागरिक उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे, जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.

महारानी के अंतिम दर्शन
सबसे पहले महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के पार्थिव शरीर को स्कॉटलैंड के बालमोरल क़िले से लंदन लाया जाएगा, जहां उनकी अंत्येष्टि करने से पहले उनके पार्थिव शरीर को वेस्टमिन्स्टर हॉल में क़रीब चार दिनों तक रखा जाएगा. इस दौरान लोग उनके दर्शन कर सकेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.

यह हॉल ब्रिटिश सरकार का दिल कहे जाने वाले वेस्टमिन्स्टर पैलेस का सबसे पुराना हिस्सा है.

वेस्टमिन्स्टर हॉल में अंतिम दर्शन के लिए शाही परिवार के किसी सदस्य का पार्थिव शरीर इससे पहले आखि़री बार साल 2002 में रखा गया था. उस समय जब महारानी एलिज़ाबेथ की मां 'क्वीन मदर' के पार्थिव शरीर को वहां रखा गया, तब 2 लाख से अधिक लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी थी.

महारानी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन
महारानी के पार्थिव शरीर के ताबूत को 11वीं सदी में बने वेस्टमिन्स्टर हॉल के भीतर एक उठे हुए प्लेटफॉर्म पर रखा जाएगा.

प्लेटफॉर्म के हर कोने पर शाही परिवार की सेवा करने वाले सैनिक तैनात रहेंगे.

वेस्टमिन्स्टर हॉल से पहले महारानी के पार्थिव शरीर को शाही महल बकिंघम पैलेस में रखा जाएगा.

वहां से धीरे-धीरे चलने वाले एक जुलूस में उनके पार्थिव शरीर को वेस्टमिन्स्टर हॉल ले जाया जाएगा. इस जूलूस में सैनिकों की परेड होगी और शाही परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे.

बकिंगघम पैसेल से वेसस्टमिन्स्टर हॉल कर के प्रोशेसन का रास्ता
यह जुलूस जब लंदन की गलियों से हो कर गुजरेगा, तब लोग भी इसे सामने से देख सकेंगे.

इसके अलावा लंदन के शाही बाग़ों में भी जुलूस को देखने के लिए बड़े स्क्रीन लगाए जा सकते हैं.

महारानी के पार्थिव शरीर को शाही परिवार के रिवाजों के अनुसार शाही ध्वज में लपेटकर रखा जाएगा.

वेस्टमिन्स्टर हॉल में उनका पार्थिव शरीर लाए जाने के बाद कफ़न के ऊपर शाही ताज (इंपीरियल स्टेट क्राउन), राजसी आभूषण (ऑर्ब) और राजदंड रखा जाएगा.

पार्थिव शरीर को हॉल में रखते वक़्त एक छोटी-सी रस्म अदा की जाएगी. उसके बाद आम लोगों के महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के अंतिम दर्शनों की अनुमति दी जाएगी.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के कफ़न के ऊपर शाही ताज (इंपीरियल स्टेट क्राउन), राजसी आभूषण (ऑर्ब) और राजदंड रखा जाएगा

महारानी की राजकीय अंत्येष्टि वहां के ऐतिहासिक चर्च 'वेस्टमिन्स्टर ऐबी' में दो हफ़्ते के भीतर होने की उम्मीद है.

हालांकि अंत्येष्टि की तारीख़ का एलान बकिंघम पैलेस से किया जाएगा.

वेस्टमिन्स्टर ऐबी वही ऐतिहासिक चर्च है जहां ब्रिटेन के कई महाराजाओं और महारानियों का राज्याभिषेक हुआ है.

साल 1953 में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का राज्याभिषेक भी यहीं हुआ था. यही नहीं, 1947 में प्रिंस फिलिप के साथ महारानी की शादी भी इसी चर्च में हुई थी.

साल 2002 में महारानी की मां 'क्वीन मदर' की अंत्येष्टि के अलावा यहां 18वीं सदी से किसी महाराजा या महारानी की अंत्येष्टि नहीं हुई है.

दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष शाही परिवार से मुलाक़ात करने और महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के जीवन और उनके योगदान को याद करने के लिए लंदन पहुंचेंगे.

इस दौरान ब्रिटेन के वरिष्ठ नेता और सभी पूर्व प्रधानमंत्री भी वहां मौजूद रहेंगे.

महारानी की अंत्येष्टि वाले दिन की शुरुआत उस वक्त होगी जब महारानी के पार्थिव शरीर को रॉयल नेवी के 'स्टेट गन कैरिज' (राजकीय तोपगाड़ी) पर डालकर वेस्टमिन्स्टर हॉल से वेस्टमिन्स्टर ऐबे तक ले जाया जाएगा.

पार्थिव शरीर को वेस्टमिन्स्टर हॉल से लेकर वेस्टमिन्स्टर ऐबे तक का रास्ता
इस 'स्टेट गन कैरिज' का इस्तेमाल आख़िरी बार अगस्त 1979 में इस्तेमाल हुआ था.

उस वक्त प्रिंस फ़िलिप के अंकल और भारत के अंतिम वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन का पार्थिव शरीर ले जाने के लिए इसका इस्तेमाल हुआ था.

उस वक्त इस गाड़ी को रॉयल नेवी के 142 जवानों ने खींचा था.

ब्रिटेन के नए शासक किंग चार्ल्स तृतीय सहित शाही परिवार के तमाम वरिष्ठ सदस्यों के महारानी के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.

महारानी का अंत्येष्टि कार्यक्रम वेस्टमिन्स्टर के डीन डेविड हॉयल द्वारा संचालित किए जाने की संभावना है.

इस दौरान कैंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी प्रार्थना करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस को भी वक्तव्य देने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है.

वेस्टमिनस्टर एबे के भीतर की तस्वीर
अंत्येष्टि कार्यक्रम पूरा होने के बाद, महारानी के पार्थिव शरीर को वेस्टमिन्स्टर ऐबे से लंदन के हाइड पार्क कॉर्नर में मौजूद वेलिंगटन आर्क तक जुलूस के रूप में पैदल ही ले जाया जाएगा.

उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को खुली गाड़ी में रखकर विंडसर कैसल तक ले जाया जाएगा, जहां सेंट जॉर्ज चैपल में उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी.

विंडसर कासल
किंग चार्ल्स तृतीय समेत शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य विंडसर कैसल के आंगन में महारानी का पार्थिव शरीर लाए जाने से पहले से ही वहां मौजूद रह सकते हैं.

उसके बाद महारानी को सेंट जॉर्ज चैपल में दफ़ना दिया जाएगा.

शाही परिवार की शादियां, नामकरण और अंत्येष्टि के कार्यक्रम इसी सेंट जॉर्ज चैपल में होते रहे हैं.

यहीं पर ससेक्स के ड्यूक और डचेस प्रिंस हैरी और प्रिंसेज़ मेगन मर्केल की शादी हुई. महारानी के पति प्रिंस फ़िलिप को भी पिछले साल यहीं दफ़नाया गया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news