अंतरराष्ट्रीय

किंग चार्ल्स III का राष्ट्र और राष्ट्रमंडल देशों के नाम संबोधन
10-Sep-2022 1:17 PM
किंग चार्ल्स III का राष्ट्र और राष्ट्रमंडल देशों के नाम संबोधन

"मैं आज आपसे बहुत दुखभरी भावनाओं के साथ बात कर रहा हूं. पूरी ज़िंदगी महारानी, मेरी प्यारी मां, मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए प्रेरणास्रोत और मिसाल रहीं. हम उनके प्यार, लगाव, मार्गदर्शन, समझ और मिसाल बनने के लिए उनके दिल से कर्ज़दार हैं जैसा कि कोई भी परिवार अपनी मां के लिए होता है."

"महारानी एलिज़ाबेथ ने बहुत अच्छा जीवन जिया; नियति के साथ वादा निभाया और हमें उनके जाने पर गहरा दुख है.

"मैं आपसे आज फिर से उसी आजीवन सेवा का वादा करता हूं."

"मेरा पूरा परिवार तो व्यक्तिगत दुख महसूस कर ही रहा है, उसके साथ-साथ हम ब्रिटेन में और उन सभी देशों में जहां रानी राष्ट्रप्रमुख थीं, (राष्ट्रमंडल और दुनिया भर में), आप लोगों के साथ मेरी मां की कई देशों में एक महारानी के तौर पर 70 सालों की सेवा के लिए कृतज्ञता की गहरी भावना साझा करते हैं."

"1947 में अपने 21वें जन्मदिन पर उन्होंने केपटाउन से राष्ट्रमंडल को संबोधित करते हुए अपना जीवन, चाहे वो छोटा हो या बड़ा हो, लोगों की सेवा में लगाने की शपथ ली थी."

"वो एक वादे से कहीं बढ़कर था: ये एक गहन व्यक्तिगत प्रतिबद्धता थी जिसने उनके पूरे जीवन को परिभाषित किया."

"उन्होंने कर्तव्य के लिए त्याग किए. एक शासक के तौर पर उनका समर्पण और निष्ठा कभी कम नहीं हुए, फिर चाहे परिवर्तन और प्रगति का समय हो, खुशी और उत्सव का समय हो और दुख और क्षति का समय हो."

"उनके सेवाकाल में हमने परंपरा के प्रति उस अटूट प्रेम के साथ-साथ प्रगति को निडरता से स्वीकार करते देखा, जो हमें राष्ट्रों के रूप में महान बनाता है."

"उन्होंने जिस स्नेह, प्रशंसा और सम्मान की प्रेरणा दी, वह उनके शासनकाल की पहचान बन गया. और जैसा कि मेरे परिवार का हर सदस्य गवाही दे सकता है, उनमें इन गुणों के साथ-साथ गर्मजोशी, हास्य और लोगों में हमेशा सर्वश्रेष्ठ देखने की एक अदम्य क्षमता थी."

"मैं अपनी मां की स्मृति को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी सेवा में बीते जीवन का सम्मान करता हूं. मैं जानता हूं कि उनकी मृत्यु आप में से कई लोगों के लिए दुख की घड़ी है और मैं किसी को खोने की उस अतुलनीय भावना को आपके साथ साझा करता हूं."

"जब महारानी ने राजगद्दी संभाली थी, तब भी ब्रिटेन और दुनिया द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की कठिनाइयों और दुष्परिणामों का सामना कर रहे थे और अब भी पुरानी परंपराओं की तहत जी रहे थे."

"पिछले 70 वर्षों के दौरान हमने देखा है कि हमारा समाज कई संस्कृतियों और कई धर्मों में से एक बन गया है."

''देश की संस्थाएं बदलती रहीं. लेकिन, इन परिवर्तनों और चुनौतियों से होते हुए हमारा राष्ट्र और साम्राज्य का व्यापक परिवार - जिनकी प्रतिभा, परंपराओं और उपलब्धियों पर मुझे बहुत गर्व है - समृद्ध हुआ और फला-फूला है. हमारे मूल्य बने रहे हैं और बने रहने चाहिए."

''राजशाही की भूमिका और कर्तव्य भी बने रहते हैं, जैसा कि शासक का चर्च ऑफ़ इंग्लैंड से विशेष संबंध और ज़िम्मेदारी है- चर्च जिसमें मेरा भी गहरा विश्वास है."

''उस विश्वास के साथ और जिन मूल्यों के लिए ये प्रेरित करता है, मुझे दूसरों के प्रति कर्तव्य की भावना को बनाए रखने और हमारे अद्वितीय इतिहास और संसदीय सरकार की हमारी प्रणाली की अनमोल परंपराओं, स्वतंत्रता और जिम्मेदारियों के प्रति अत्यंत सम्मान रखने की परवरिश दी गई है."

''जैसा कि महारानी ने स्वयं जिस अडिग निष्ठा के साथ किया था, मैं भी सत्यनिष्ठा के साथ, भगवान से मिले अपने शेष समय में हमारे राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण संवैधानिक सिद्धांतों को बनाए रखने की शपथ लेता हूं."

''आप यूनाइटेड किंगडम या दुनियाभर के साम्राज्य या क्षेत्रों में जहां भी रहते हैं और आपकी जो भी पृष्ठभूमि या विश्वास हों, मैं जीवनभर निष्ठा, सम्मान और प्यार के साथ आपकी सेवा करने का प्रयास करूंगा."

"नई ज़िम्मेदारियों के साथ मेरा जीवन निश्चित रूप से बदल जायेगा. मेरे लिए दान और उन दूसरे कार्यों को बहुत ज़्यादा समय और ऊर्जा देना संभव नहीं होगा जिनकी मैं गहराई से परवाह करता हूं. लेकिन, मैं जानता हूं कि ये महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दूसरे भरोसेमंद हाथों में जाएगी."

"ये मेरे परिवार के लिए भी बदलाव का समय है. मैं अपनी प्यारी पत्नी कैमिला की प्यार भरी मदद पर भरोसा करता हूं. 17 साल पहले हमारी शादी के बाद से उनकी निष्ठापूर्ण सार्वजनिक सेवा की मान्यता के तौर पर वो मेरी रानी बनी हैं. मैं जानता हूं कि वो अपनी नई भूमिका की मांगों को कर्तव्य के प्रति दृढ़ समर्पण के साथ निभाएंगी जिस पर मैं इतना भरोसा करता आया हूं."

"मेरे उत्तराधिकारी के तौर पर विलियम ने अब स्कॉटिश उपाधि ग्रहण की है जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है. वो मेरे बाद ड्यूक ऑफ़ कॉर्नवॉल हैं और डची ऑफ़ कॉर्नवॉल की जिम्मेदारियां ली है जो पांच दशकों से भी ज़्यादा समय तक मेरे पास रही हैं."

"आज मुझे उन्हें प्रिंस ऑफ़ वेल्स (टूसग कमरी) बनाते हुए गर्व महसूस होता है, वो देश जिसकी उपाधि मुझे अपने जीवन और कर्तव्य के दौरान ग्रहण करने का बहुत सौभाग्य मिला है."

" मैं जानता हूं कि कैथरीन के साथ, वेल्स के हमारे नए राजकुमार और राजकुमारी हमारे देश को राष्ट्रीय विचारों को प्रेरित करना और उनका नेतृत्व करना जारी रखेंगे, हाशिये पर रहने वालों को मुख्यधारा में लाने में मदद करेंगे जहां ज़रूरी सहायता दी जा सकती है."

"मैं हैरी और मेगन को भी अपना प्यार देना चाहता हूं जैसा कि वो विदेश में अपना जीवन संवारने की कोशिश कर रहे हैं."

"एक हफ़्ते से भी कम समय में हम मेरी प्यारी मां आखिरी विदाई देने के लिए एक राष्ट्र, राष्ट्रमंडल और वास्तव में एक वैश्विक समुदाय के तौर पर एकसाथ आ जाएंगे. हमारे दुख में, हम उनकी मिसालों की रोशनी में शक्ति प्राप्त करें. मेरे पूरे परिवार की ओर से, मैं आपकी संवेदना और समर्थन के लिए पूरी ईमानदारी और दिल से सिर्फ़ धन्यवाद कर सकता हूं. वो मेरे लिए उससे कहीं ज़्यादा मायने रखते हैं जितना मैं कभी जाहिर कर सकता हूं."

"और मेरी प्यारी मां के लिए, जैसा कि आपने मेरे प्यारे दिवंगत पिता से जुड़ने के लिए अपनी अंतिम महान यात्रा शुरू की है, मैं सिर्फ़ ये कहना चाहता हूं: धन्यवाद. हमारे परिवार और राष्ट्रों के परिवार जिनकी आपने इतने वर्षों लगन से सेवा की, को प्यार और समर्पण के लिए धन्यवाद. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news