कारोबार

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा अटल पेंशन योजना पर मिटिंग
11-Sep-2022 2:22 PM
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा अटल पेंशन योजना पर मिटिंग

रायपुर, 11 सितंबर। राज्य में लोक कल्याणकारी योजना को जनसामान्य तक पहुंचाने में अग्राणी बैंक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा अटल पेंशन योजना ।च्ल् पर टाउन हाल मिटिंग का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक ;च्थ्त्क्।. च्मदेपवद थ्नदक त्महनसंजवतल क्मअमसवचउमदज ।नजीवतपजलद्ध श्री आशीष कुमार, विशेष अतिथि उप महाप्रबंधक च्थ्त्क्। श्रीमती प्रियंका गुप्ता, बैंक के अध्यक्ष श्री आई.के. गोहिल की अध्यक्षता में कार्यक्रम होटल कोर्टयार्ड मेरियट में संपन्न हुआ।

बैंक के महाप्रबंधक श्री अतुल्य कुमार बेहरा ने कहा कि अटल पेंशन योजना कल्याणकारी है जिसके मुख्य 3 लाभ हैं -ग्राहक को 60 वर्ष उपरांत निर्धारित पेंशन,  ग्राहक की मृत्यु उपरांत जीवनसाथी को वही दर से पेंशन बिना अतिरिक्त अंशदान के  ग्राहक एवं जीवनसाथी की मृत्यु उपरांत नामीनी को एकमुश्त 1000/- पेंशन पर 1,70,000/- ब्वतचने निदक लगभग देय है। जो बहुत उपयोगी है।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक प्रभु बेदी ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न शाखा कार्यालय से क्षेत्रीय प्रबंधक, शाखा प्रबंधक, कार्यालय सहायक शामिल हुये।
कार्यक्रम में विशेषकर सराहनीय योगदान ;।च्ल् में द्ध के लिये बैेंक मित्रा बैंक सखीयों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news