कारोबार

आद्य महालक्ष्मी रथ यात्रा का समापन समारोह
11-Sep-2022 2:23 PM
आद्य महालक्ष्मी रथ यात्रा का समापन समारोह

रायपुर, 11 सितंबर। आद्य महालक्ष्मी रथ यात्रा का समापन समारोह पंडित विजय शंकर मेहता के उद्बोधन एवं विकास उपाध्याय तथा रामगोपाल अग्रवाल के आतिथ्य में हुआ पंडित विजय शंकर मेहता ने बताया आज लक्ष्मी का अर्थ पैसा और पैसा का अर्थ सुख फिर प्रतिष्ठा है।

महाराजा अग्रसेन के गुरु गार्गी ऋषि ने माता महालक्ष्मी के लिए तप करने को कहा। महाराजा अग्रसेन ने तपस्या से माता महालक्ष्मी को प्रसन्न किया। माता महालक्ष्मी ने अनेक वरदान दिए जिसमें प्रमुख अग्र कुल  में हमेशा विराजित रहूंगी जब तक मेरी भक्ति अर्थात सत्कर्म अग्र कुल करते रहेगा।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री परमानंद जैन ने बताया कि सम्मेलन के ईश्वर प्रसाद अग्रवाल जी ने माता महालक्ष्मी मंदिर अग्रोहा के लिए रुपए 11 लाख का चेक दान में दिए तथा अनेक भाइयों ने एक एक किलो चांदी दिया।

विशिष्ट अतिथि श्री रामगोपाल अग्रवाल एवं श्री विकास उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि धन को सत्कर्म में खर्च करना चाहिए। करोना काल में जब भी लोगों को भोजन एवं इलाज की आवश्यकता हुई सबसे पहले अग्रवालों का ही ध्यान आता था।
जिसमें अग्रवालो ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। रथ यात्रा के प्रदेश प्रभारी सतपाल जैन एवं विशंभर अग्रवाल उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने किया।रथयात्रा 21 अगस्त 2022 से सरगुजा संभाग से शुरू होकर पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रमण करते हुए आज  समापन हुआ। जीसमें प्रदेश के सभी संभागों से अग्र बंधु सम्मिलित हुए ।अतिथियों द्वारा सभी संभागों से आए अग्र बंधुओं कासम्मान किया  तथा विकास अग्रवाल जिन्होंने रथ यात्रा का शुरू से लेकर बिलासपुर  तक लगातार अपनी सेवाएं दी। उनका भी विशिष्ट सम्मान किया गया। मंच संचालन हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। रथयात्रा विशेष सहयोग प्रमोद जैन एवं उनके युवा टीम तथा संजय अग्रवाल एन आर एवं उनकी जिला इकाई की टीम रही।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल ,परमानंद जैन, चरण सिंह, विजय अग्रवाल , सतपाल जैन, विशंभर अग्रवाल, प्रमोद जैन, राकेश अग्रवाल,संजय अग्रवाल एन आर,विकास अग्रवाल ,सोम अग्रवाल ,रमेश चंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विशन गोयल, प्रेमचंद अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, भोलाराम मित्तल, महेश अग्रवाल ,राधे श्याम जैन, सुरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,हर्षवर्धन अग्रवाल सरगुजा से प्रमोद कुमार अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल भिलाई से दिलीप अग्रवाल ,बंसी अग्रवाल धमतरी कुरूद से मनसुख अग्रवाल, मनोज अग्रवाल,अनिल, इत्यादि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news