कारोबार

विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले अविनाश स्मार्ट सिटी क्लब हाउस की भव्य लॉन्चिंग 18 को
14-Sep-2022 2:48 PM
विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले अविनाश स्मार्ट सिटी क्लब हाउस की भव्य लॉन्चिंग 18 को

रायपुर, 14 सितंबर। रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप के रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट अविनाश स्मार्ट सिटी में 18 सितंबर को भव्य क्लब हाउस की लॉन्चिंग की जाएगी।
यह क्लब स्विमिंगपूल, जिम, योगाहॉल, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, पूल टेबल, बोर्ड गेम्स, कम्युनिटी हॉल जैसी शानदार आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। रिंग रोड नंबर-1, सेजबहार से लगे
इस प्रोजेक्ट में कई ऐमिनिटीज पहले ही बनकर तैयार हैं। अब क्लब हाउस के भी तैयार हो जाने से यहां प्लॉट लेने वालों ने तेजी से अपना घर बनाना शुरू कर दिया है। क्लब हाउस की भव्यता यहां अपना घर बनाने के लिए लोगों को आकर्षित कर रही है। गौरतलब है कि अविनाश स्मार्ट सिटी में 400 से ज्यादा लोगों ने प्लॉट ले चुका है।

अविनाश स्मार्ट सिटी में कई ऐसी स्मार्ट फैसिलिटीज हैं जो इसे अन्य प्रोजेक्ट से और खास व अलग बनाती है। प्रोजेक्ट की प्राइम लोकेशन और कनेक्टिविटी भी शानदार है। इस एरिया में तेजी से डेवलपमेंट हो रहा है।
यह प्रोजेक्ट कमल विहार के पास और एजुकेशन हब से घिरा हुआ है। सेजबहार से कमल विहार होकर जाने वाली नई सडक़ से नया रायपुर और एयरपोर्ट आसानी से पहुंचा जा सकता है। वहीं, कमल विहार की कनेक्टिविटी के लिए नई केनॉल रोड है जो लालपुर, कमल विहार, डूंडा और सेजबहार को जोड़ती है।

इससे पुराना और नया धमतरी रोड का सफर बहुत कम समय में तय किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news