खेल

विश्व चैंपियनशिप में घुड़सवारी स्टार मिर्जा पर होंगी सबकी नजरें
14-Sep-2022 4:27 PM
विश्व चैंपियनशिप में घुड़सवारी स्टार मिर्जा पर होंगी सबकी नजरें

नई दिल्ली, 14 सितम्बर | भारतीय घुड़सवारी स्टार फवाद मिर्जा एफईआई विश्व चैम्पियनशिप इवेंट 2022 में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो गुरुवार को इटली के पट्रोनी डेल विवारो में शुरू होने वाला है। एशियाई खेलों के डबल रजत पदक विजेता मिर्जा एकमात्र भारतीय घुड़सवार हैं, जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप आयोजन के 15वें सीजन के लिए क्वालीफाई किया है।


इस स्थल ने 1960 के रोम ओलंपिक के इवेंट की मेजबानी की थी।

30 वर्षीय मिर्जा ने कहा, "मैं ऐतिहासिक स्थल पर विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बहुत उत्साहित हूं, जहां दुनिया भर के शीर्ष घुड़सवार प्रतिस्पर्धा करेंगे। मैंने आयोजन की तैयारी के दौरान जर्मनी में कड़ी मेहनत की है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तत्पर हूं। मैं खेल मंत्रालय और इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन आफ इंडिया को भी उनके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"

25 सितंबर तक चलने वाली चैंपियनशिप में छह सदस्यीय सहयोगी स्टाफ की एक टीम मिर्जा की सहायता करेगी।

प्रतिष्ठित इवेंटिंग वल्र्ड चैंपियनशिप में आस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड, फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन सहित 27 देशों के दुनिया के शीर्ष 90 घुड़सवार हिस्सा लेंगे। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news