खेल

टी 20 विश्व कप: भारत और पाकिस्तान मैच के सभी टिकट बिके
15-Sep-2022 1:37 PM
टी 20 विश्व कप: भारत और पाकिस्तान मैच के सभी टिकट बिके

(photo:ICC)

दुबई, 15 सितम्बर| भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी एक महीना बाकी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)ने गुरूवार को यह जानकारी दी।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबोर्न में होने वाले सुपर 12 मैच के सभी टिकट कुछ मिनटों में ही बिक गए जबकि अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकट बिक्री के लिए रखे जाने के कुछ मिनटों में ही बिक गए।

82 अलग-अलग देशों के प्रशंसकों ने 16 अंतर्राष्ट्रीय टीमों के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेलता देखने के लिए टिकट खरीदे हैं। यह 2020 में महिला टी20 विश्व कप के बाद से पहली बार होगा कि आईसीसी इवेंट हाउसफुल रहेगा। महिला विश्व कप के फाइनल को मेलबोर्न में 86,174 दर्शकों ने देखा था।

आईसीसी के अनुसार टिकटों को खरीदने के लिए इस उत्साह का कारण उसकी सामान्य कीमतें हैं।

बच्चों के लिए पहले दौर और सुपर 12 मैचों के लिए टिकट कीमत पांच डॉलर और वयस्कों के लिए 20 डॉलर रखी गयी है।

आईसीसी ने कहा कि इस टूर्नामेंट के कई अन्य मैचों के टिकट भी बिक गए हैं। विश्व कप की शुरूआत 16 अक्टूबर को क्वालीफायर्स से होगी।

आईसीसी ने कहा कि टिकट अब भी अधिकतर मैचों के लिए उपलब्ध हैं और प्रशंसक अपनी सीटें टी20 वल्र्ड कप डॉट कॉम पर बुक करा सकते हैं।  (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news