कारोबार

सशक्त भारत की नींव है सुपोषित महिला-रेखा शर्मा
15-Sep-2022 3:18 PM
सशक्त भारत की नींव है सुपोषित महिला-रेखा शर्मा

सही पोषण, देश रौशन-हर्षिता पाण्डेय

रायपुर, 15 सितंबर। राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा है कि सुपोषित महिला ही सशक्त समाज की नींव होती है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसे करने का संकल्प लिया है। हमे उनके इस स्वप्न को साकार कर दिखाना है। श्रीमती रेखा शर्मा एक कार्यशाला को सम्बोधित कर रही थी।

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान स्थित एम.एल. सर्राफ सेमिनार हॉल में आयोजित सुपोषित महिला सशक्त समाज विषय पर आयोजित यह कार्यशाला केंद्र सरकार द्वारा 1 से 30 सितंबर तक घोषित राष्ट्रीय पोषण माह की कड़ी में आयोजित थी।

श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि आज हम भुखमरी की नहीं पोषक आहार के स्तर और उसकी उचित मात्रा की बात करने जा रहे हैं। आहार के पोषक तत्वों की महत्ता अब हमारे सोच में शामिल हो चुकी है, यह एक बहुत बड़ा बदलाव है। सुपोषित महिला ही स्वस्थ शिशु को जन्म देगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. केशरीलाल वर्मा ने की। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी महिला आयोग और पोषण अभियान समिति जैसी संस्थाओं के सहयोग से बालिकाओं के पोषण व स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम संचालित करने की बात की। साथ ही इस दिशा में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व एनएसएस के जरिए किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया।

बतौर विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने इस मौके पर सही पोषण-देश रौशन का नारा लगवाते हुए पोषण कार्यक्रम को राष्ट्रीय पोषण अभियान के रूप में संचालित करने एनजीओ, महिला स्व-सहायता समूहों, आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यार्थियों से पुरजोर योगदान देने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हमें अब यह कर दिखाना है कि देश की हर महिला इनती सशक्त बने कि वह न केवल अपने घर-परिवार और समाज में बल्कि राष्ट्र स्तर पर भी यदि किसी पीडि़त महिला को न्याय दिलाने में सक्षम बन जाए।

कार्यशाला को स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ में प्रोफेसर एवं पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के एसओएस एंड एंथ्रोपॉलोजी विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर मिताश्री मित्रा ने पॉवर प्रजेन्टेशन व अपने व्यक्तिगत शोध व सर्वे के जरिए बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण गुणवत्ता को बनाए रखने संतुलित आहार संबंधी महती जानकारी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news