कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर प्रश्नोत्तरी
15-Sep-2022 3:28 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर प्रश्नोत्तरी

रायपुर, 15 सितंबर। अग्रसेन महाविद्यालय, पुरानी बस्ती, में आज हिंदी दिवस पर प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का आयोजन किया गया. इसमें सर्वाधिक सही उत्तर देने वाली कम्प्यूटर विभाग की टीम विजेता रही, वहीँ पत्रकारिता विभाग  की  टीम उपविजेता रही।
इनके अलावा वाणिज्य और समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. स्पर्धा के प्रश्न हिंदी भाषा के शुद्ध-अशुद्ध वाक्यों के अलावा एक वचन-बहुवचन तथा लिंग भेद से सम्बंधित रहे. इनमें तुम वापस लौट जाओ, गुलामी की दासता बुरी है और वृक्षों पर कौवा बोल रहा है- जैसे सरल वाक्य भी रहे, जिनके उत्तर देने के लिए प्रतिभागियों को बहुत समय भी लगा. अंतत: संचालकों ने इन प्रश्नों के सही उत्तर देकर छात्रों की उलझन को दूर किया।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि हमारे मन मे अंग्रेजी के प्रति ज्यादा सम्मान होना ही, वास्तव में हिंदी को कमज़ोर बना रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत सी जटिल व्याख्या और प्रक्रिया को मातृभाषा मे आसानी से सुलझाया जा सकता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने कहा कि हिंदी का महत्व भारत के अलावा विश्व के अनेक देशों में लगातार बढ़ रहा है. इसलिए इसकी प्रासंगिकता हमेशा बनी रहेगी. कार्यक्रम का संयोजन कम्प्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. विकास शर्मा ने किया।
वहीँ निर्णायक के रूप में प्राध्यापक-द्वय प्रो. हेमंत सहगल तथा प्रो. फरहीन बानो ने विजेता तथा उपविजेता का चयन किया। इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news