राष्ट्रीय

एससीओ शिखर सम्मेलन में एक साथ आए पीएम मोदी समेत दुनिया के बड़े नेता
16-Sep-2022 12:06 PM
एससीओ शिखर सम्मेलन में एक साथ आए पीएम मोदी समेत दुनिया के बड़े नेता

(photo:twitter/PMO)

समरकंद, 16 सितंबर | उज्बेकिस्तान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में भाग लिया, जो यहां के ऐतिहासिक उज्बेक शहर समरकंद में दो साल में आयोजित होने वाली पहली शिखर सम्मेलन बैठक है। विचार-विमर्श से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ नेताओं- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और अन्य नेताओं के साथ फोटो खिंचवाई।


मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को तस्वीरें ट्वीट की, उजबेकिस्तान के समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया: क्षेत्र के लिए एक साथ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा, व्यापार और कनेक्टिविटी, संस्कृति और पर्यटन समेत सामयिक, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए एससीओ सदस्य देशों के नेताओं के साथ शामिल हुए।

प्रधानमंत्री शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग ले रहे हैं और शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

क्षेत्रीय बहुपक्षीय संगठन 2001 में रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के सदस्यों के साथ स्थापित किया गया था, जबकि भारत और पाकिस्तान 2017 में पूर्ण सदस्य बन गए थे।

एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद संगठन का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला एक निकाय है। जिसके तहत वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाता है। इसकी मेजबानी एससीओ के एक सदस्य राज्य द्वारा की जाती है।

2017 में भारत के पूर्ण सदस्य बनने के बाद से, प्रधानमंत्री मोदी हर साल एससीओ शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। 2020 और 2021 में पिछले दो शिखर सम्मेलनों के दौरान, उन्होंने वर्चुअली हिस्सा लिया था। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news