राष्ट्रीय

प्रदर्शनकारियों ने सीकर, अजमेर-दिल्ली हाईवे को घंटों किया जाम
16-Sep-2022 12:17 PM
प्रदर्शनकारियों ने सीकर, अजमेर-दिल्ली हाईवे को घंटों किया जाम

जयपुर, 16 सितंबर | सैनी-माली और कुशवाहा समाज के हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर सीकर और अजमेर-दिल्ली हाईवे को घंटों जाम कर दिया। गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हाईवे पर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया। सूचना मिलने पर दो बटालियन को मौके पर भेजा गया।


गुरुवार को तीन बजे तक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे क्योंकि उन्होंने राजमार्ग को अनब्लॉक करने से इनकार कर दिया।

लोग बिस्तर बिछाकर सड़क पर ही सो गए।

स्थिति बिगड़ने पर अपर आयुक्त अजयपाल लांबा और कैलाश विश्नोई भी देर रात मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

सुबह करीब साढ़े चार बजे तक जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसके बाद भारी पथराव किया गया।

घटना में सरकारी और निजी वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों को हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल हो गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारी सबसे पहले गुरुवार शाम को अपनी मांगों को लेकर सीएमओ के पास गए थे, लेकिन आम सहमति नहीं बनी जिसके चलते उन्होंने हाईवे जाम कर दिया। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news