कारोबार

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने मनाया हिंदी दिवस
16-Sep-2022 1:02 PM
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने मनाया हिंदी दिवस

रायपुर, 16 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय में आज हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री आई के गोहिल ने किया।
 इस अवसर पर बोलते हुए श्री आई के गोहिल ने  छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के पूरे परिवार और सभी देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी।

उन्होंने कहा की हिंदी हमारी राजभाषा है।   इसलिए इसे राजभाषा का वास्तविक सम्मान दिए जाने की आवश्यकता है। हिंदी राष्ट्र के बहुसंख्यक लोगो द्वारा बोली और समझी जाती है।  उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सेवायुक्तो  को संबोधित करते हुए  उन्हें हिंदी का व्यापक प्रयोग करने को कहा।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक श्री विजय अग्रवाल  ने कहा की 14सितंबर 1949 को सविधान सभा ने सर्वसम्मति से   हिंदी को  देश की राजभाषा बनाने का निर्णय लिया था। इस लिए प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।महाप्रबंधक श्री ए के निराला ने इसअवसर  पर कहा कि हिंदी अत्यंत सरल भाषा है।

इसमें आवश्यकतानुसार देशी विदेशी भाषाओं के शब्दों को सरलता से आत्मसात करने की शक्ति है।महाप्रबंधक श्री अरविंद मित्तल एवम् सहायक महाप्रबंधक श्री जी एन मूर्ति ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी।
इस हिंदी पखवाड़े में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय में सेवायुक्तो के बीच हिंदी से  संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। हिंदी पखवाड़े का समापन 29 सितंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news