कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में प्रभावी भाषण कला
16-Sep-2022 1:04 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में प्रभावी भाषण कला

रायपुर, 16 सितंबर। अग्रसेन महाविद्यालय रायपुर में आज जेसीज रायपुर यूथ केपिटल द्वारा प्रभावी भाषण कला  विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें जेसीज रायपुर के आमंत्रित वक्ताओं तथा प्रशिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि किसी व्यक्ति की सफलता में उसके अच्छे वक्ता होने का गुण भी विशेष महत्व रखता है. इन सभी ने देश और दुनिया के अनेक सफल लोगों की चर्चा करते हुए कहा कि सभी सफल लोगों में अच्छे वक्ता होने के साथ-साथ अच्छे श्रोता होने के लक्षण भी मौजूद रहते है।

वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि कठिन से कठिन बात को भी यदि रोचक तरीके से  कहा जाए तो उसका असर देर तक बना रहता है. लेकिन यदि महत्वपूर्ण विषय को भी उबाऊ तरीके से बोल दिया जाए तो वह बात गंभीरता से सुनी नहीं जाती।  
आज की कार्यशाला में मुख्य रूप से जेसी अनन्या मिश्रा और जैसी आंचल पंजवानी ने तकनीकी सत्र में प्रभावी भाषण की बारीकियां बताई. साथ ही जेसीज संस्था के प्रमुख अमिताभ अग्रवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इनके अलावा राशि कौर,  प्रणय पारख, सृजन अग्रवाल, दीक्षा ताम्रकार भी मौजूद रहे.      
वक्ताओं ने बताया कि एक सफल नेतृत्वकर्ता अपने श्रोता वर्ग को ध्यान में रखकर ही बोलता है.  वक्ताओं का कहना था कि प्राय:  सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ वक्ता के लिए सफलता की सम्भावना अन्य  लोगों की अपेक्षा अधिक होती है. कार्यशाला में वक्ताओं ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं और सवालों के समाधान किये. साथ ही उन्हें  दिन भर के सत्र में खेल और अभ्यास विधियों के जरिये अनेक महत्वपूर्ण सबक भी बताये.

इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी रही. उन्होंने आमंत्रित वक्ताओं द्वारा दिए गए  मार्गदर्शन को सभी के लिए प्रेरक बताया. महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने सभी वक्ताओं को उनके सारगर्भित विचारों के लिए साधुवाद दिया। इस कार्यशाला में अग्रसेन महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने पूरी सक्रियता के साथ भागीदारी की. साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news