कारोबार

मैक युनाइटेड में जेसी सप्ताह समापन, डॉ. श्वेता सम्मानित
17-Sep-2022 3:22 PM
मैक युनाइटेड में जेसी सप्ताह समापन, डॉ. श्वेता सम्मानित

रायपुर, 17 सितंबर। जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने 9 सितंबर से 15 सितंबर तक नमस्ते जेसीआई सप्ताह मैक मेनिया मनाया गया जिसमें बुनियादी शिष्टाचार पर प्रशिक्षण, खेल दिवस, ईमानदारी की दुकान, वृक्षारोपण अभियान, ई-कचरा पर संगोष्ठी तथा सांस्कृतिक इत्यादि गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें जेसीआई सप्ताह के प्रभारी जेसी सुहानी खंडेलवाल और सह -प्रभारी जेसी श्रेष्ठ प्रणव उपस्थित हुए।

नमस्ते जेसीआई सप्ताह का समापन समारोह जश्न-ए-मैक मेनिया 15 सितंबर को बहुत ही सुनियोजित तरीके से मनाया गया। इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि पद्म श्री डॉ सुरेंद्र दुबे उपस्थित हुए। सुपर चैप्टर के कई वरिष्ठ जेसी सदस्यों ने भी अपनी सौम्य उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में, जेसीआई के सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार, जिनसे हर कोई सम्मानित होना चाहता है, वह हैं ‘‘कमल पत्र‘‘ पुरस्कार, जिसे डॉ श्वेता तिवारी, विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, को श्री सुरेन्द्र दुबे द्वारा दिया गया। मैक युनाइटेड यूथ आइकॉन अवार्ड श्रीअभिजीत चक्रवर्ती को सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य विभाग, जेसी विकास गावरी सचिव, जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड को दस उत्कृष्ट व्यवसाय भारतीय व्यक्तित्व पुरस्कारप्रदान किये गये।
उत्कृष्टयुवा व्यक्ति‘‘ पुरस्कार जेसी उन्नति तिवारी को दिया गया।हमारे मुख्य अतिथि पद्यश्री सुरेन्द्र दुबे ने अपने दिलकश अंदाज से महाविद्यालय परिवार में खुशनुमा समा बांधा।

जेसीआई रायपुर ड।प्ब् यूनाइटेड को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया, इसके लिए छत्तीसगढ़ से जेसीआई सप्ताह के जेसी सुभाष साहू समन्वयक ने जेसी सप्ताह प्रभारी जेसी सुहानी खंडेलवाल और सह प्रभारी जेसी श्रेष्ठ प्रणव को मान्यता दी।
इस कार्यक्रम की सफल बनाने में चेयरमेन राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा का विशेष मार्गदर्शन रहा। इस आयोजन मेें कन्वेनर जया अरोड़ा, इन्चार्ज जे.सी. रिषि पाण्डे और एडमिनिस्ट्रेटर सिद्धार्थ सभरवाल का विशेष सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news