कारोबार

दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर ने मेधावी आकाश को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
18-Sep-2022 1:58 PM
दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर ने मेधावी आकाश को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रायपुर, 18 सितंबर। डीपीएस रायपुर ने आज अपने दसवीं कक्षा के मेधावी और प्रबल जिज्ञासु छात्र आकाश मोटे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आकाश मोटे का कल दिनांक 12 सितंबर को एक दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया था।  दसवीं में पढऩे वाले आकाश कक्षा के जीनियस छात्रों में से एक थे।

अत्यंत मेधावी और आज्ञाकारी आकाश के लिए आज विद्यालय के छात्रों ने दो मिनट का मौन धारण कर उसे अंतिम श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी के साथ शिक्षक एवं छात्र सम्मिलित हुए। गमगीन माहौल में सभी ने नाम आंखों से आकाश को अंतिम विदाई दी।

सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्राचार्य श्री मुखर्जी भावुक हो उठे और आकाश की आदतों और उसके आचरण को याद करके छलक पड़े। उन्होंने छात्रों से अपील की की आकाश एक पवित्र आत्मा थी इसलिए एक अच्छा इंसान बनकर अपने अच्छे और आदर्शवादी कार्यों से अपने मित्र को श्रद्धांजलि दें।

इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि उनके जीवन से बड़ा अभिभावकों और विद्यालय के लिए कुछ नहीं है। अत: आप सभी हर कदम पर अपने अमूल्य जीवन को बचाते हुए आगे बढ़ें। सभा में आकाश के सहपाठियों अनिया, ऋषित, आद्या, सानवी आदि ने भी अपने मित्र की यादों को साझा करते हुए उसे एक रत्न बताया और कहा कि उसकी जगह भर पाना असम्भव है।

आकाश का अचानक चले जाना विद्यालय के लिए अत्यंत दुखद है। विदित हो की आकाश की माता श्रीमती विमला मोटे दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर की एडमिनिस्ट्रेटर हैं। विद्यालय प्रबंधन के प्रो वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव श्री विजय शाह, सदस्य श्री पुखराज जैन के साथ हजारों अभिभावकों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है और आकाश के परिवार वालों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news