कारोबार

कलिंगा विवि, ग्रीन क्लब और छग पर्यावरण व संरक्षण बोर्ड द्वारा विश्व ओजोन दिवस
18-Sep-2022 2:02 PM
कलिंगा विवि, ग्रीन क्लब और छग पर्यावरण व संरक्षण बोर्ड द्वारा विश्व ओजोन दिवस

रायपुर, 18 सितंबर। को छत्तीसगढ़ पर्यावरण और संरक्षण बोर्ड के सहयोग से प्राणीशास्त्र विभाग और ग्रीन क्लब ने कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर में विश्व ओजोन दिवस-2022 मनाया।
कार्यक्रम कलिंगा विश्वविद्यालय के सभागार में डॉ. मनोज सिंह, प्रमुख, प्राणी विज्ञान विभाग के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय हरित और डॉ. सोहिनी भट्टाचार्य द्वारा किया गया तथा विभाग के अन्य संकाय सदस्यों ने भी कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के आमंत्रित वक्ता थे प्रो. राम्या सुंदर रमन जो वर्तमान में पृथ्वी और पर्यावरण विज्ञान विभाग, आईआईएसईआर, भोपाल में प्रोफेसर हैं। डॉ. सुंदर रमन ने क्लार्कसन यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका से एमएस और पीएचडी की पढ़ाई पूरी की।
उन्होंने दो पोस्ट डॉक्स पूरा किया, एक अंतरिक्ष और वायुमंडलीय विज्ञान विभाग, अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला से जबकि दूसरा वायु संसाधन इंजीनियरिंग और विज्ञान केंद्र, पॉट्सडैम, न्यूयॉर्क।

इसके साथ ही स्कूली छात्रों के लिए ‘‘पृथ्वी पर जीवन की रक्षा’’ विषय के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। भारतमाता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नया रायपुर, केन्द्रीय विद्यालय, नया रायपुर, और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राखी, नया रायपुर के कुल 100 छात्रों ने भाग लिया। आमंत्रित भाषण के लिए विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों के 65 छात्र उपस्थित थे।

डॉ. बैजू जॉन महानिदेशक, कलिंगा विश्वविद्यालय ने प्रेरक भाषण दिया और आमंत्रित वक्ता का स्वागत किया। डॉ. सी. के. शर्मा, विज्ञान संकाय के डीन ने स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में छात्र कल्याण की डीन डॉ. आशा अंभईकर मौजूद रहीं।

आमंत्रित वक्ता डॉ. सुंदर रमन ने ओजोन रिक्तीकरण के कारणों और परिणामों पर प्रकाश डाला और युवा मन को पर्यावरणीय न्याय के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण किया गया और विद्यार्थियों को जलपान भी कराया गया। प्रथम पुरस्कार भारतमाता सीनियर सेकेंडरी स्कूल नया रायपुर ने प्राप्त किया, दूसरा पुरस्कार केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर ने प्राप्त किया और तृतीय पुरस्कार शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राखी, नया रायपुर और भारतमाता सीनियर सेकेंडरी स्कूल नया रायपुर को संयुक्त रूप से मिला.

जूलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. मनोज सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

जूलॉजी विभाग के संकाय (डॉ मनोज सिंह, डॉ अजय हरित और डॉ सोहिनी भट्टाचार्य) को इस आयोजन के समर्थन के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण और संरक्षण बोर्ड, छत्तीसगढ़, भारत से 25000.00 रुपये प्राप्त हुए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news