कारोबार

मैक में औद्योगिक क्रान्ति पर स्किल डेव्हलपमेण्ट प्रोग्राम
23-Sep-2022 2:49 PM
मैक में औद्योगिक क्रान्ति पर स्किल डेव्हलपमेण्ट प्रोग्राम

रायपुर, 23 सितंबर। महाराजा अग्र्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में कॉलेज के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ . श्वेता पुनीत उपस्थित रही।
स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का विषय था ’’कॉलेज टू कॉरपोरेट एंड चेंज इन द एक्सप्रेशन ऑफ रिक्रूटर्स इन इंडस्ट्री। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य फाइनल ईयर के मैनेजमेंट और कॉमर्स संकाय के छात्रों को कॉरपोरेट वल्र्ड से एवंभविष्य में इस क्षेत्र में होने वाले विभिन्न बदलाव से अवगत करवाना था।

डॉ. श्वेता पुनीत ने विस्तार से औद्योगिक क्रांति के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बहुत ज्यादा बदलाव इस क्षेत्र में होने वाले हैं और हो रहे हैं। टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग होने के कारण अन्य कंपनियां रोबोट का उपयोग कर रही है आने वाले समय में करीब-करीब 50:जॉबहै रोबोट ले लेंगे, जैसे ड्राइवर, कैशियर स्टॉकहोल्डर्स कैंटीन क्रिएटर्स आदि।

अत: बहुत जरूरी है कि हम निरंतर नई-नई चीजें सीखते रहे  और  समय की मांग को ध्यान में रखते हुए हम अपनी स्किल को  डिवेलप करें। बहुत विस्तार से बताते हुए कहा है और कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए बताया कि कभी भी खुद को गिव अप ना करें बल्कि हमेशा बेहतर अवसरों की तलाश करें।

खुद को समय अनुरूप अपडेट करते रहे, उसके लिए बहुत सारे कोर्सेज जैसे  सेल्फ डेवलपमेंट कोर्सेस , डिजिटल स्किल्स बढ़ाएं सेल्फ लर्निंग करते रहे फ्री ऑनलाइन कोर्सेज करें सर्टिफिकेशन प्रोग्राम ज्वाइन करें। गूगल डिजिटल गैरेज के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया और कहा कि इन सब का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए तभी आप बहुत सारी परेशानियों से बच सकते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी मुख्य वक्ता ने अपनी बातें बहुत विस्तार से रखी और उसके बारे में बहुत सारी जानकारियां पीपीटी के माध्यम से दी। निश्चित ही स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम छात्रों के आने वाले भविष्य में बहुत उपयोगी साबित होगा।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी प्राचार्य डॉक्टर एम एस मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ। कोऑर्डिनेटर मिस अंजली वर्मा रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news