अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र आम सभा में इतने देशों ने लिया भारत का नाम
24-Sep-2022 12:12 PM
संयुक्त राष्ट्र आम सभा में इतने देशों ने लिया भारत का नाम

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र आम सभा (यूएनजीए) की 77वीं बैठक चल रही है. दुनिया भर के देशों के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेने पहुँचे हैं.

यूएनजीए में दुनिया के आठ देशों ने भारत का ज़िक्र किया.

1. तुर्की के राष्ट्रपति रैचेप तैय्यप अर्दोआन ने कश्मीर का मुद्दा उठाया और भारत-पाकिस्तान संबंधों का ज़िक्र किया. अर्दोआन ने कहा कि वह कश्मीर में उचित और स्थायी शांति की उम्मीद करते हैं.

तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा, ''75 साल पहले भारत और पाकिस्तान दो संप्रभु देश बने लेकिन दोनों मुल्कों के बीच शांति और एकता स्थापित नहीं हो पाई है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उम्मीद और प्रार्थना करते हैं कि कश्मीर में उचित और स्थायी शांति की स्थापित हो.''

2 . फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को दोहराया.

उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पीएम मोदी की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में मुलाक़ात का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सही थे जब उन्होंने कहा कि यह युद्ध का समय नहीं है. यह पश्चिम से बदला लेने के लिए या पूर्व के ख़िलाफ़ पश्चिम का विरोध करने के लिए नहीं है. ये वक़्त है कि सभी समान संप्रभु देश एक दूसरे का साथ दें ताकि वो सामने कड़ी चुनौतियों से निपट सकें.’’

3. गुयना के राष्ट्रपति इरफ़ान अली ने भारत से निर्यात बंद होने की वजह से खाने की चीज़ें महंगी होने का मुद्दा उठाया.

4. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र में सुधारों और चीज़ों के निर्यात को लेकर भारत का ज़िक्र किया.

5. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने भारत जैसे लोकतांत्रिक देशों के साथ संबंध मज़बूत करने पर ज़ोर दिया.

उन्होंने अपने भाषण में कहा- ‘‘हम भारत, इसराइल, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे लोकतांत्रिक देशों से अपने संबंध गहरे कर रहे हैं. हम इंडो-पैसिफ़िक और गल्फ़ में अपनो मित्रों से नए सुरक्षा संबंध बना रहे हैं.’’

6. जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स ने भारत और G7 की अध्यक्षता का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमने जी7 के रूप में अपनी चर्चाओं में अफ्रीकी संघ और लैटिन अमेरिकी और कैरिबियाई देशों के अध्यक्षता वाले देशों के साथ भारत और दक्षिण अफ्रीका को भी शामिल किया है.’’

7. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के विस्तार की भारत की मांग का समर्थन किया.

8. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कश्मीर का मुद्दा उठाया और भारत पर कई आरोप लगाए. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news