कारोबार

एटी देश की फास्टेट ग्रोइंग कंपनियों में शामिल, मध्यभारत का 7 वां एवं रायपुर का तीसरा शोरूम 26 सितंबर से शुरू
25-Sep-2022 1:29 PM
एटी देश की फास्टेट ग्रोइंग कंपनियों में शामिल, मध्यभारत का 7 वां एवं रायपुर का तीसरा शोरूम 26 सितंबर से शुरू

रायपुर, 25 सितंबर। सराफा जगत में आभूषणों का व्यवसाय अपने अपने मापदंडों के हिसाब से सदियों से होता आ रहा है पर एटी की विश्वनीयता के मायने औरों से अलग है इसलिए इसे औरों से खास और विश्वनीयता का पर्याय माना गया है।
मध्यभारत में 65 वर्षों से अपनी विश्वनीयता और खरे आभूषणों की नवाचार वैराटीयो को प्रस्तुत करना जिसका ध्येय रहा हैं वो हैं अनोपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स जो की मध्य भारत का 7 ( भोपाल, गोंदिया, बिलासपुर, कोरबा) एवं  रायपुर का तीसरा आधुनिक शैली से पूर्ण शो रूम का शुभांरभ 26 सितंबर को कोतवाली चौक , रायपुर में करने जा रहा है उल्लेखनीय है एटी ने इस वर्ष टेंपल ज्वेलरी ऑफर ईयर का अवॉर्ड हासिल किया है।

एटी के युवा डायरेक्टर सिद्धार्थ बरडिया को पॉवर ऑफ यंग के ज्वेलर्स थिंक टैंक अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है इससे पहले 2014 में बेस्ट डिजाइनिंग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था। एटी ग्रुप विगत वर्ष शेयर मार्केट में भी प्रवेश किया है आज उनके शेयर बाजार में एक अच्छे रेटिंग पर उपलब्ध है।

खरा तो खरा ही रहेगा सदा
एटी ज्वेलर्स के निकेश बरडिया बताते है कि विगत 65 वर्षो से मध्यभरत में ग्राहकों को विश्वनीय एवम खरा आभूषण देते आ रहे है और आज भी ग्राहक खरा सोने के खरे भाव के लिए एटी पहचाना जाता है।
अपना वाला एटी के प्तहैश टैग के साथ एटी का नया शो रूम अंतराष्ट्रीय स्तर के मापदंडों के अनुरूप डिजाइनिंग किया गया द्य हर ग्राहक को उनकी पसंद के आभूषणों को पसंद करने का अलग अलग काउंटर है।
जो की देश विदेश के बड़े बड़े शोरूम में देखने को मिलता है वो आज एटी के शो रूम में देखने मिलेगा खासकर सोने जैसी दीवाल का अपना एक अलग अंदाज लोगो को देखने को मिलेगी।

खरा आभूषण, खरी विश्वनीयता का नाम है एटी
एटी के चैयरमैन तिलोकचंद बरडिया ने बताया कि उनके हर शो रूम में खरा आभूषण के अलावा एटी की 65 वर्षो की खरी विश्वनीयता के चलते जीवंत है ग्राहकों और एटी के संचालकों के बीच पारदर्शिता का संबंध स्थापित है।
शोरूम में आभूषणों को परखने के लिए कैरोटोमिटर एवम डायमंड आभूषणों की प्रामाणिकता के लिए आयजीआय सर्टिफिकेट की प्रामाणिकता । एटी मध्यभारत का गौरव है चाहे इंदौर, भोपाल, रतलाम, नागपुर, जबलपुर,रांची ,भुवनेश्वर ,सहित दूर दराज के ग्राहकों ने एटी को ही माना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news