कारोबार

कैट प्रदेश युवा ईकाई द्वारा स्वास्थ शिविर
25-Sep-2022 1:30 PM
कैट प्रदेश युवा ईकाई द्वारा स्वास्थ शिविर

रायपुर, 25 सितंबर। कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश युवा ईकाई द्वारा स्वस्थ व्यापारी - स्वस्थ व्यापार  के तहत विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया।
स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमर पारवानी जी के द्वारा किया गया।  
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री अवनीत सिंह ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश युवा ईकाई द्वारा विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया, जिसमें शहर के व्यापारियों अपने स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर में भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया ।

स्वास्थ्य शिविर में रायपुर शहर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा जिसमें मुख्य रूप से  नेत्र रोग, ब्लड शुगर, बी.पी. टेस्ट, जनरल ओपीडी, डेंटिस्ट चेकअप, चर्म रोग  एवं  कोविड टीकाकरण की (सभी डोस एवं बुस्टर) नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएॅ प्रदान की गई। साथ ही नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया।

कैट प्रदेश युवा महामंत्री श्री अमर धिंगानी  एवं कैट प्रदेश युवा कोषाध्यक्ष श्री  विजय पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में शहर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स अपोलो क्लीनिक की टीम, ए.एस.जी. आई हास्पिटल की टीम, डॉ. मनीष गुप्ता, दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. सृष्टि मिश्रा दुबे चर्म रोग विशेषज्ञ एवं कोविड वैक्सीन की टीम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग रायपुर के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएॅ प्रदान गई।
कार्यक्रम के समापन में स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित सभी डॉक्टर्स को कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश युवा ईकाई की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

कैट सी. जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष  श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश युवा ईकाई द्वारा स्वस्थ व्यापारी - स्वस्थ व्यापार  के तहत विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमर पारवानी जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। श्री पारवानी जी को उपस्थित कैट के पदाधिकारी, व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने उन्हे जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनॉए दी और उनके अच्छे स्वास्थ  एवं द्वीधायु की मंगल कामना की।
स्वास्थ्य शिविर में कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news