ताजा खबर

रिट्ज कार में बैठकर लैपटॉप पर आनलाइन सट्टा खिला रहे नौ सटोरिए पकड़े गए
25-Sep-2022 6:42 PM
रिट्ज कार में बैठकर लैपटॉप पर आनलाइन सट्टा खिला रहे नौ सटोरिए पकड़े गए

कार समेत छह लैपटॉप, 10 मोबाइल जब्त, सभी भिलाई से आकर खिला रहे थे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 25 सितंबर। गंज और सायबर क्राइम की पुलिस टीम ने कार में बैठकर महादेवा एवं रेड्डी अन्ना एप के माध्यम से सट्टा खिला रहे नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी दुर्ग भिलाई से आकर गंजपारा में लैपटॉप के जरिए आनलाइन सट्टा खिला रहे थे।

ऑनलाईन सट्टा लाईव क्रिकेट, केसिनो, पोकर गेम, लूडो, फुटबॉल के गेम में लगाते है हार जीत का दांव लगवा रहे थे।

शाम पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा में एस एस पी प्रशांत अग्रवाल ने  ने बताया कि रायपुर पुलिस ने सप्ताह भर में कुल 99 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 2,52,575/- रूपये, 13  लैपटॉप, 79 मोबाईल फोन, 01  रिट्ज कार, चेक बुक, पासबुक, एटीएम लेजर कैश तथा करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी जप्त किया है।

इसी क्रम में शनिवार को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि गंज पारा स्थित मैदान गार्डन में कुछ व्यक्ति चार पहिया वाहन में सवार होकर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम  ने वहां  जाकर चार कार के पास जाकर देखा तो अंदर चार व्यक्ति सवार थे तथा उनके पास मोबाईल एवं लैपटॉप थे।  पूछताछ करने पर अपना नाम विजय कुमार गिरी, आयुष निर्मल, राज यादव एवं सुन्दरलाल विश्वकर्मा निवासी दुर्ग का होना बताया। उनके लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर वे  महादेवा ऑनलाईन बुक एप्लिकेशन एवं रेड्डी अन्ना ऑनलाईन बुक के माध्यम से वेबसाईट व व्हॉट्सएप ग्रुप बनाकर  सट्टा खिला रहे थे।कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने भिलाई दुर्ग निवासी एस.ए.आसिफ, पी.जॉर्ज, आकाश, धर्मेन्द्र एवं गणेश नामक व्यक्ति से महादेवा एवं रेड्डी अन्ना एप में लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालित करना बताया। इस पर भिलाई से आसिफ, पी.जॉर्ज, आकाश, धर्मेन्द्र एवं गणेश को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से 6 लैपटॉप, 10  मोबाईल फोन, नगदी 15 हजार रूपये, रिट्ज कार क्रमांक सी जी/24/9227 कुल  कीमती लगभग 9,20,000/- रूपये तथा लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्त किया। सभी सटोरियों के विरूद्ध थाना गंज में धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध  किया गया।

गिरफ्तार आरोपी. विजय कुमार गिरी उम्र 37 साल निवासी कैम्प 01 थाना छावनी भिलाई,आयुष निर्मल उम्र 23 साल निवासी टी मार्केट उत्तम टॉकीज के पास पावर हाउस थाना छावनी भिलाई राज यादव उम्र 19 साल निवासी नेहरू चौक कैम्प - 01 भिलाई, सुंदर लाल विश्वकर्मा उम्र 30 साल निवासी शक्ति नगर मोहन नगर एस ए आसिफ उम्र 25 साल निवासी लक्ष्मी मार्केट कृष्णा नगर थाना सुपेला भिलाई,प्रमोद ओवनर उम्र 43 साल निवासी सूर्यविहार कॉलोनी स्मृति नगर आकाश शर्मा  उम्र 29 साल निवासी वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग, धर्मेन्द्र पिता उम्र 44 साल निवासी सुपेला ,  गणेश कुमार उम्र 28 साल निवासी भिलाई 03 थाना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news