ताजा खबर

जद(यू), शिअद और शिवसेना ने संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए राजग का साथ छोड़ा: तेजस्वी
25-Sep-2022 8:56 PM
जद(यू), शिअद और शिवसेना ने संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए राजग का साथ छोड़ा: तेजस्वी

फतेहाबाद (हरियाणा), 25 सितंबर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि जनता दल (यूनाइटेड), शिरोमणि अकाली दल और शिवसेना ने संविधान तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का साथ छोड़ा है।

पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती के अवसर पर यहां इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर झूठे दावे और वादे करने का आरोप लगाया और इसे “बड़का झूठा पार्टी” करार दिया।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी हालिया जनसभा के दौरान बिहार के पूर्णिया जिले में एक हवाई अड्डा होने की बात कही, जबकि शहर में कोई हवाई अड्डा है ही नहीं।

बिहार के मुख्यमंत्री व जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि ये सभी राजग के सदस्य थे।

तेजस्वी ने दावा किया कि इन सभी ने संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन का साथ छोड़ा है।

उन्होंने पूछा कि राजग अब कहां रह गया है।

तेजस्वी ने कहा कि एक ओर बिहार की महागठबंधन सरकार ने 4.5 लाख नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, तो वहीं भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नौकरियां देने का अपना वादा पूरा करने में नाकाम रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों पर चर्चा हो और इसके बजाय “मुसलमान, पाकिस्तान, मंदिर और मस्जिद” जैसे विषयों पर बात की जाए।

यादव ने कहा कि भाजपा पहले तो ‘महंगाई डायन मार गई’ का राग अलापती थी, लेकिन अब ‘‘महंगाई’’ इसकी (भाजपा) ‘‘भौजाई’’ हो गई है।

राजद नेता ने भाजपा का मुकाबला करने का आह्वान करते हुए कहा कि जो इससे डरेंगे उन्हें खत्म कर दिया जाएगा, जबकि जो इसका मुकाबला करेंगे, वे जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कुमार ने भाजपा पर हथौड़े से प्रहार किया है, जिससे वह उबर नहीं पाएगी।

यादव ने कहा कि भाजपा चाहती है कि इससे जुड़े लोगों और आरएसएस को छोड़कर सभी को खत्म कर दिया जाए। उन्होंने हरियाणा व पंजाब के किसानों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा को सबक सिखाया।

राजद नेता ने निरस्त किए जा चुके कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के संदर्भ में यह बात कही।

यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सभी सरकारी कंपनियों को बेच रही है और किसानों की जमीन को भी बेचना चाहती है। उन्होंने सशस्त्र बलों के लिए एक अल्पकालिक रोजगार कार्यक्रम 'अग्निवीर' योजना को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news