ताजा खबर

महाराष्ट्र: अस्पताल के आईसीयू में आग लगने के बाद 12 शिशुओं को बचाया गया
25-Sep-2022 9:00 PM
महाराष्ट्र: अस्पताल के आईसीयू में आग लगने के बाद 12 शिशुओं को बचाया गया

अमरावती, 25 सितंबर। जिले के एक सरकारी अस्पताल में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में रविवार को आग लगने की घटना के बाद जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखे गए 12 शिशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर के जिला महिला अस्पताल में सुबह करीब 11 बजे हुई।

एक जिला अधिकारी ने कहा, 'अस्पताल के कर्मचारियों ने नवजात आईसीयू से धुआं निकलते देख तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया और समय रहते 12 नवजात शिशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।'

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। उनका कहना है कि आग एक वेंटिलेटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी थी।

अधिकारी ने कहा, 'हालांकि, घटना में कोई शिशु घायल नहीं हुआ।'

उन्होंने बताया कि सुरक्षित बचाए गए नवजातों को तुरंत सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और अन्य चिकित्सा केंद्रों में स्थानांतरित किया गया।

अधिकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर घटना पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी पवनीत कौर ने घटना की जांच के लिए जिला सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news