ताजा खबर

प्रियंका गांधी ने अंकिता हत्याकांड में आरोपियों पर त्वरित अदालत में मुकदमा चलाने की मांग की
25-Sep-2022 9:01 PM
प्रियंका गांधी ने अंकिता हत्याकांड में आरोपियों पर त्वरित अदालत में मुकदमा चलाने की मांग की

नयी दिल्ली, 25 सितंबर। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड सरकार को महिला रिसेप्शनिस्ट की हत्या मामले में गंभीरता और संवेदनशीलता से काम करना चाहिए तथा उन्होंने आरोपियों के खिलाफ त्वरित अदालत में मुकदमा चलाने की मांग की।

पौड़ी जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर में वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी का शव शनिवार को ऋषिकेश के समीप चीला नहर से बरामद किया गया था।

ऐसा आरोप है कि रिजॉर्ट के मालिक और हरिद्वार से भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य तथा दो अन्य कर्मचारियों ने भंडारी की हत्या कर दी, क्योंकि उसने रिजॉर्ट में ग्राहकों को ‘‘विशेष सेवा’’ देने के उनके प्रस्ताव का विरोध किया।

इस मामले में पुलकित और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है।

वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड की अंकिता के साथ दिल दहलाने वाली घटना घटी, लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई तक सीमित है। जरा सोचिए कि अंकिता के मां-बाप पर क्या गुजर रही होगी?’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अंकिता के परिजनों का सवाल है कि घटना के सबूतों को क्यों मिटाया जा रहा है?

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट उन्हें क्यों नहीं दी जा रही है? न्याय का तकाजा कहता है कि सरकार को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए। परिजनों की बात सुननी चाहिए। लापरवाही करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए व त्वरित अदालत में मुकदमा चलाकर दोषियों को सजा दी जाए।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news