ताजा खबर

पीएफ़आई के ठिकानों पर आठ राज्यों में फिर से छापेमारी, कई गिरफ़्तार
27-Sep-2022 9:27 AM
पीएफ़आई के ठिकानों पर आठ राज्यों में फिर से छापेमारी, कई गिरफ़्तार

photo/ANI

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और दूसरी जांच एजेंसियों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर मंगलवार को एक बार फिर छापेमारी शुरू की है. इस दौरान कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.

दिल्ली, असम और कर्नाटक समेत आठ राज्यों में जांच एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं. पहले राउंड में हुए छापेमारी से मिले सबूतों और गिरफ़्तार लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसियों ने दूसरे राउंड की कार्रवाई शुरू की है.

कुछ जगहों पर स्थानीय पुलिस भी छापेमारी कर रही है. समाचार एजेंसी एएआई के मुताबिक कर्नाटक के बेल्लारी ज़िले से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ख़बरों के मुताबिक असम में भी पुलिस ने सात पीएफ़आई नेताओं को गिरफ्तार किया है. राज्य के कामरूप ज़िले से ये गिरफ्तारियां सुबह पांच के आसपास की गईं.

उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर और सीतापुर ज़िलों से कुछ लोगों को पीएफ़आई से लिंक के चलते गिरफ्तार किया गया है.

इसके पहले गुरुवार को एनआईए और ईडी ने 15 राज्यों में 93 जगहों पर छापेमारी की थी. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल, बिहार और मणिपुर राज्य शामिल हैं. इस दौरान 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news