ताजा खबर

ड्राइवर को झपकी, बस टकराई पुल से, एम्स कर्मी की मौत, दर्जनों ज़ख़्मी
27-Sep-2022 10:08 AM
ड्राइवर को झपकी, बस टकराई पुल से, एम्स कर्मी की मौत, दर्जनों ज़ख़्मी

रायपुर से जगदलपुर आ रही थी बस

जगदलपुर, एनएच 30 पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार निजी बस रायपुर से जगदलपुर आ रही थी कि अचानक जुनावनी के पास ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके बाद बस खम्भे से टकराते हुए खेत में जा पलटी, इस हादसे में जहां एम्स हॉस्पिटल के एक कर्मचारी की मौत हुई है, वही दर्जन भर कर्मचारी घायल हो गए है, घटना की जानकारी लगते ही जगदलपुर से 108 की 4 वाहनों को घायलों को लेने के लिए भेजा गया है,

भानपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर से डॉक्टरों की टीम जगदलपुर के लिए निकली हुई थी, कि अचानक मंगलवार की सुबह भानपुरी के जुनावनी के पास बस के ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके बाद बस पुल से टकराते हुए खेत मे जा पलटी, इस हादसे में एक डॉक्टर की मौत होने की बात सामने आई है, वही बाकी घायल बस में दब गए थे, जिन्हें 108 की वाहन के ईएमटी व पायलट ने तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए भानपुरी अस्पताल ले जाया गया है, वही घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया है, वही अस्पताल से यह भी जानकारी मिली है कि ये सभी घायल एम्स रायपुर के कर्मचारी बताये जा रहे है, जो सभी एक टीम बनाकर जगदलपुर घूमने के लिए आ रहे थे, लेकिन जगदलपुर पहुँचने से पहले ही सड़क हादसे में घायल हो गए, इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए है,

 

???? सीसीटीवी डीवीआर गायब, आरोप-प्रत्यारोप जारी

भिलाई नगर, 27 सितंबर। कल एक तेज रफ्तार कार के चालक ने स्कूटर सवार युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने की बजाय कार चालक वहां से भाग गया और कार को वेस्टइंड बिल्डिंग अपार्टमेंट में पार्क कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने 112 को काल कर घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दुर्घटना को लेकर पुलिस के समक्ष कई तरह का पेंच सामने आ गया है। घायल युवक की तरफ से उसके परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाया है जबकि कार मालिक ने भी दुर्घटना के लिए युवक को जिम्मेदार बताते हुए शिकायत की है।

घायल युवक की मां विभा शर्मा निवासी नेहरू नगर वेस्ट ने थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि उनका बेटा हर्ष शर्मा (20 वर्ष) कल सुबह 10 बजे स्कूटर सीजी 07 बीवी 3342 से टिफिन छोड़ने जा रहा था तभी विद्या विहार कालोनी वेस्टइंड बिल्डिंग के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज कार क्रमांक सीजी 04 एचएम 4050 ने उसे किनारे से तेज टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी स्कूटर सवार हर्ष दूर जा गिरा, इससे उसका हेलमेट चकनाचूर हो गया और गंभीर चोटें आईं हैं। कार चालक घायल हर्ष को अस्पताल पहुंचाने की जगह मौके से भाग गया और उसने अपार्टमेंट वेस्ट इंड के नीचे पार्किंग में गाड़ी पार्क कर दी। दुर्घटना स्थल पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत 112 में फोन किया और घायल को चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल पहुंचाया। आईसीयू में हर्ष का उपचार जारी है। विभा ने बताया कि दुर्घटना करने वाली मर्सिडीज कार तनिष्क शोरूम के संचालक की है। जब वे लोग उनके घर वेस्ट इंड अपार्टमेंट पहुंचे तो वहां कार खड़ी थी। कार के बाएं तरफ का साइड मिरर टूटा हुआ है और लंबा स्क्रैच लगा है। जब बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज देखने गए तो वहां के सोसायटी अध्यक्ष ने उसका डीवीआर ही गायब करवा दिया। परिजनों का आरोप है कि यह दुर्घटना जानबूझकर की गई है, पुलिस आरोपी को पकड़े और सख्त कार्रवाई करे।

वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना करने के बाद कार मालिक ने सुपेला थाने में एक लिखित आवेदन दिया जिसमें बताया गया है कि कार सेल्स मार्केटिंग का ड्राइवर गजेंद्र उमरे चला रहा था। कार को स्कूटर सवार लड़के ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मारी है। जबकि हर्ष के परिजनों ने आपत्ति की है कि कार के पीछे का हिस्सा कहीं से डैमेज नहीं है, उसके साइड का हिस्सा डैमेज है। उनका आरोप है कि बड़े लोगों की कार है इसलिए उल्टा उनके ऊपर ही आरोप लगाया जा रहा है। सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news