ताजा खबर

कोल इंडिया के 2.35 लाख श्रमिकों के बोनस पर फैसला कल, कालरी क्षेत्र के बाजारों में आएगी रौनक
27-Sep-2022 12:29 PM
कोल इंडिया के 2.35 लाख श्रमिकों के बोनस पर फैसला कल, कालरी क्षेत्र के बाजारों में आएगी रौनक

बीते साल प्रत्येक को मिले थे 72,500 रुपये इस बार एक लाख की उम्मीद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 सितंबर।
कोल इंडिया के 2 लाख 35 हजार कर्मियों को 28 सितंबर को रांची में होने वाली प्रबंधन के साथ मजदूर यूनियनों की बैठक का इंतजार है। इसमें उनके सालाना बोनस पर फैसला होना है।

बीते साल कोल कर्मियों को 72 हजार 500 रुपये बोनस मिला था। इस साल कोल इंडिया के मुनाफे में करीब 5000 करोड़ की वृद्धि हुई है, इसे देखते हुए वे 85 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के बोनस की उम्मीद कर रहे हैं। कोयला कर्मी इस इंतजार में हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान ही उनका खाते में उनके बोनस की राशि आ जाए। कालरी क्षेत्र के बाजारों में व्यवसायियों को भी बोनस की प्रतीक्षा है। बोनस में देरी होने से इन क्षेत्रों में सामान से दुकानें सजी हैं, लेकिन ग्राहकों की भीड़ बोनस की राशि आने पर दिखाई देगी।

एसईसीएल सहित अन्य कोलफील्ड्स के मुख्यालयों में वित्त विभाग ने बोनस वितरण की तैयारी पूरी कर ली है।

28 सितंबर को परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड की बैठक रांची स्थित सीएमपीडीआई मुख्यालय में होगी। इसमें कोल इंडिया सहित ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

यदि इस वर्ष बोनस 1 लाख रुपये के आसपास मिलता है तो यह बीते 10 सालों में चार गुना वृद्धि होगी। सन् 2012 में बोनस राशि 26 हजार रुपये थी, 2017 में 57 हजार रुपये बोनस मिले जबकि सन् 2021 में 72 हजार 500 रुपये बोनस दिया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news