ताजा खबर

सागर में स्कूली बस पलटी, एक छात्र की मौत और कई घायल
27-Sep-2022 12:37 PM
सागर में स्कूली बस पलटी, एक छात्र की मौत और कई घायल

सागर/भोपाल, 27 सितंबर | मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार की सुबह एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई वहीं कई छात्र घायल हुए हैं। इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दुख व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार राहतगढ़ थाना क्षेत्र में बच्चों को ले जा रही एक स्कूली बस चंद्रापुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में करीब 50 से ज्यादा स्कूली बच्चे सवार थे। इस हादसे में नवमीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई है वहीं कई बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए राहतगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।


इस हादसे पर मुख्यमंत्री चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "सागर जिले के राहतगढ़ में बच्चों की स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बच्चे के निधन की खबर से मन व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "स्थानीय प्रशासन ने घायल बच्चों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था की है। मैंने निर्देश दिए हैं कि बच्चों के बेहतरीन इलाज में कहीं कोई कसर न छोड़ी जाए।"

वहीं कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष कमल नाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और कहा, "मध्यप्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ में एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का बेहद दुखद समाचार मिला है। ईश्वर से सभी बच्चों के सकुशल होने की कामना करता हूं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि सभी घायल बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो।" (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news