अंतरराष्ट्रीय

बर्लिन में स्थित टेस्ला गिगाफैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं
27-Sep-2022 12:44 PM
बर्लिन में स्थित टेस्ला गिगाफैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं

बर्लिन, 27 सितंबर (आईएएनएस)| टेस्ला गिगाफैक्ट्री बर्लिन में रीसाइक्लिंग सुविधा में कार्डबोर्ड और लकड़ी के एक महत्वपूर्ण ढेर में आग लग गई, जिसने बाद में भीषण आकार ले लिया। ऑटो-टेक वेबसाइट इलेक्ट्रेक की रिपोर्ट के अनुसार, गिगाफैक्ट्री बर्लिन में टेस्ला की खुद की फायर ब्रिगेड ने ग्रुनहाइड की नगर पालिका के स्थानीय अग्निशमन विभाग को सोमवार सुबह 3.33 पर मदद के लिए बुलाया।


ओडरलैंड क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कथित तौर पर 800 क्यूबिक मीटर कागज, कार्डबोर्ड और लकड़ी में आग लग गई, जिसके चलते आग और भी फैल गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि किस्मत से कोई घायल नहीं हुआ और आग फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में नहीं फैली।

हालांकि, अब टेस्ला गिगाफैक्ट्री बर्लिन परियोजना के विरोधी आग के कारण उत्पादन बंद करने की मांग कर रहे हैं।

जबकि स्थानीय लोगों ने ज्यादातर इस परियोजना का स्वागत किया था, स्थानीय पर्यावरण और विशेष रूप से पीने योग्य पानी की आपूर्ति पर प्रभाव के कारण टेस्ला द्वारा एक फैक्ट्री स्थापित करने पर आपत्ति करने वाले लोगों की एक अच्छी खासी संख्या है।

अब भी परियोजना से लड़ने वाले समूहों में से एक, नागरिकों की पहल ग्रुन्हाइड, तत्काल उत्पादन को रोकने का आह्वान कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news