कारोबार

लैंगिक समानता को शक्ति प्रदान करता रजत ग्रुप का बी हर, फ्री हर अभियान
27-Sep-2022 1:06 PM
लैंगिक समानता को शक्ति प्रदान करता रजत ग्रुप का बी हर, फ्री हर अभियान

एक दिन घर का सारा काम और गृहणियों को आराम देते हुए वीडियो BeHerFreeHer.com में अपलोड करने अपील

रायपुर, 27 सितंबर। घर की गृहिणियों को आराम देने, उनका ध्यान रखने और सम्मान देने के उद्देश्य से रजत ग्रुप द्वारा एक अनोखे ऑनलाइन अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान का नाम अंग्रेजी में बी हर, फ्री हर रखा गया है यानी उसके बारे में भी सोचों और उसे कम से कम एक दिन के लिए सारी झंझटों से मुक्त करों।

लैंगिक असमानता पर प्रहार करते इस अभियान की सोशल मीडिया में काफी तारीफ की जा रही है। घर की गृहिणी यानी वो माँ भी हो सकती है पत्नी भी हो सकती है जो रोज सुबह सबसे पहले उठने से लेकर रात सबसे आखिर में थक के सोने तक घर के काम का सारा बोझ अकेले उठाती है।

इस दौरान खुद की व्यक्तिगत इच्छा या ख्वाब को भी वो ताक पर रख देती है। हमारे समाज में परंपरागत रूप से इस बात को मान लिया गया है की घर का सारा कार्य अकेले महिला के जि़म्मे है।
 इस सोच को बदलने और लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से व्यवसाय जगत में अपना एक मुकाम हासिल कर चुके रजत ग्रुप ने एक अनूठी अभियान की शुरूआत की है बी हर,फ्री हर इस अभियान के तहत क्चद्ग॥द्गह्म्स्नह्म्द्गद्ग॥द्गह्म्.ष्शद्व में एक वीडियों अपलोड करना होगा जिसमें आप कम से कम एक दिन के लिए घर की महिलाओं या गृहिणी को आराम देंगे।

घर का सारा काम खुद करेंगे उसे कैमरे में रिकार्ड कर BeHerFreeHer.com में पोस्ट करेंगे। रजत ग्रुप, रजत बिल्डटेक के महावीर गोलेचा ने सात सितंबर को इस अभियान की शुरूआत की, जिसमें अपने सभी प्रतिष्ठानों समेत अन्य लोगों को इस अभियान का हिस्सा देने और अपने घर की गृहलक्ष्मी की हमेशा मदद करने और उनके सम्मान की अपील की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news