ताजा खबर

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की सुनवाई का सीधा प्रसारण शुरू
27-Sep-2022 1:11 PM
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की सुनवाई का सीधा प्रसारण शुरू

नई दिल्ली, 27 सितंबर। भारत के सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार से एक बड़ा बदलाव हुआ है. आज से सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में होने वाली सुनवाई की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है.

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट वेबसाइट और यूट्यूब का इस्तेमाल करेगा.

27 सितंबर को संविधान पीठ में ईडब्ल्यूएस आरक्षण, महाराष्ट्र में शिवसेना का विवाद समेत कई अन्य मामले सुनवाई के लिए रखे गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट की यह नई पहल है और और फिलहाल प्रयोग के स्तर पर है.

देश की सर्वोच्च अदालत में होने वाली संविधान पीठ की सुनवाइयों के लिए तीनों कोर्ट का अलग-अलग वेबकास्ट होगा.
यह काम नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC)को सौंपा गया है.

ऑनलाइन सुनवाई देखने के लिए आप https://webcast.gov.in/scindia/
का इस्तेमाल कर सकते हैं.आप एनआईसी के यूट्यूब चैनलों पर भी कार्यवाही देख सकते हैं.
कोरोना के समय से ऑनलाइन सुनवाई

इसके पहले कोरोना महामारी के आने पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं के लिए ई-फाइलिंग की शुरुआत की थी.

ई फ़ाइलिंग 24 घंटे में कभी भी की जा सकती है और सुप्रीम कोर्ट की फीस का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है.

कोरोना काल में जब सारे कामकाज रुक गए थे और वर्क फ्रॉम होम कल्चर को बढ़ावा दिया गया तो अदालतों ने भी ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा शुरू की. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news