ताजा खबर

मध्यप्रदेश : 46 नगरीय निकायों के चुनाव के लिए मतदान जारी
27-Sep-2022 1:23 PM
 मध्यप्रदेश : 46 नगरीय निकायों के चुनाव के लिए मतदान जारी

भोपाल, 27 सितंबर  मध्य प्रदेश के 18 जिलों में 46 स्थानीय निकायों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है, जिसमें 3,397 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। चुनाव परिणाम 30 सितम्बर को घोषित किए जाएंगे।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।

मध्य प्रदेश चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव राकेश सिंह ने कहा कि 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद सहित कुल 46 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए 3,397 उम्मीदवार मैदान में हैं और कुल 8.42 लाख मतदाता इस चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि इन नगरीय निकायों में 25 पार्षद निर्विरोध चुन लिए गए हैं जबकि 814 पार्षदों के पदों पर चुनाव हो रहा है। इन 46 नगरीय निकायों में छह नवगठित नगर परिषद भी शामिल हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news