ताजा खबर

कर्नाटक में पीएफआई के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया
27-Sep-2022 1:29 PM
कर्नाटक में पीएफआई के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया

मंगलुरु, 27 सितंबर  कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने मंगलवार तड़के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई नेताओं को हिरासत में लिया।

पीएफआई के नेताओं को दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलुरु, उल्लाल, तलपडी और अन्य क्षेत्रों से हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 और 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, उडुपी जिला पुलिस ने पीएफआई के पांच नेताओं के घरों में छापेमारी कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

सूत्रों ने कहा कि हुड्डे, गंगोली, बिंदूर और आदि उडुपी में छापे मारे गए। हिरासत में लिए गए व्यक्ति बिंदूर और आदि उडुपी के रहने वाले हैं।

सूत्रों ने कहा कि पुलिस विभाग हिरासत में लिए गए नेताओं की गतिविधियों पर पिछले छह महीने से नजर रख रहा था और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। (भाषा)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news