ताजा खबर

गौतम अडानी ने कहा- ऊर्जा के क्षेत्र में एक दशक में 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगे
27-Sep-2022 2:40 PM
गौतम अडानी ने कहा- ऊर्जा के क्षेत्र में एक दशक में 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगे

नई दिल्ली, 27 सितंबर। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा है कि वो आने वाले एक दशक में 100 अरब डॉलर का निवेश एनर्जी ट्रांजीशन स्पेस में करेंगे.

अडानी ने सिंगापुर में फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस में ये बात कही.

उन्होंने कहा, "हम सोलर एनर्जी के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं और हम आगे विस्तार करना चाहते हैं. अडानी समूह अतिरिक्त 45 गीगावॉट हाइब्रिड पावर जनरेट कर अपने अक्षय ऊर्जा पोर्टफ़ोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है."

गौतम अडानी ने कहा कि भारत एक दिन ऊर्जा का शुद्ध निर्यातक बन सकता है और इसकी वजह ग्रीन हाइड्रोजन है.

उन्होंने कहा, "अडानी ग्रुप ग्रीन हाइड्रोजन आधारित वैल्यू चेन में 70 अरब डॉलर निवेश करेगा." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news