ताजा खबर

केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्रताडऩा की शिकायत मिली, तो कार्रवाई...
27-Sep-2022 4:51 PM
केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्रताडऩा की शिकायत मिली, तो कार्रवाई...

सीएम ने चेताया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 सितंबर।
सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी अफसर, उद्योग-व्यापार करने वाले लोगों को बेवजह प्रताडि़त कर रही है। यह ठीक नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि इस तरह की शिकायत मिलती है, तो राज्य सरकार कार्रवाई करेगी।

मीडिया से चर्चा में कहा कि वो सोमवार को अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां मंच से लोगों ने इस तरह की बातें कही थी। तब मैंने ये बात कही। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आईटी, ईडी या डीआरआई के लोग बुला रहे हैं। उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। दूसरे प्रकार की भी बाते सुनने को मिल रही है। ये उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि सेंट्रल एजेंसी आए उनका स्वागत है, और बना इसलिए गया कि कहीं गलत है उस पर कार्रवाई हो। इसका अर्थ ये नहीं है कि जो अफसर आए उन लोगों को धमकाए-चमकाए, जो व्यापार कर रहे हैं उन्हें एजेंसी प्रताडि़त करे। यह अपराध नहीं है, जो अपराधियों की तरह उनके साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे है। ये गलत बात है। यदि शिकायत मिलती है छत्तीसगढ़ सरकार को तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

श्री बघेल ने कहा कि आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले से सरकार सहमत नहीं है। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में उसमें अपील की जा रही है। एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि इमाम इलियासी ने क्या कहा यह महत्वपूर्ण बात नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि मोहन भागवत मस्जिद और मदरसा गए थे। यह भारत जोड़ो यात्रा का असर है। तीसरा सप्ताह शुरू हुआ है। देश में बहुत सारे परिवर्तन दिखाई देगा।

श्री बघेल ने कहा कि पीएम की उम्र बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे रुपया गिरते जा रहा है। ये बात तो मोदी जी ने ही बोला थे। ये सब उनके पुराने वर्सन है। सीएम ने कहा कि कल डोंगरगढ़ गए थे। कल अंग्रसेन जयंती भी और आज महामाया रतनपुर के दर्शन करने जा रहा हूं आज विश्व पर्यटन दिवस कार्यक्रम आयोजन था उसमें शामिल हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news