राष्ट्रीय

8 वाहन निर्माता 1 लाख से अधिक वाहनों को वापस बुलाएंगे
28-Sep-2022 11:48 AM
8 वाहन निर्माता 1 लाख से अधिक वाहनों को वापस बुलाएंगे

सोल, 28 सितंबर | परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि किआ, टोयोटा मोटर और छह अन्य कंपनियां दोषपूर्ण पुर्जो को ठीक करने के लिए 100,000 से अधिक वाहनों को वापस बुलाएंगी। परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फोर्ड सेल्स एंड सर्विस कोरिया, वोक्सवैगन ग्रुप कोरिया, जगुआर लैंड रोवर कोरिया, बीएमडब्ल्यू कोरिया, दासन हेवी इंडस्ट्रीज कंपनी और मोटोस्टार कोरिया सहित आठ कंपनियां 52 विभिन्न मॉडलों की कुल 102,169 इकाइयों को वापस बुला रही हैं।


योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जिन समस्याओं ने रिकॉल को प्रेरित किया, उनमें किआ की सोरेंटो एसयूवी में एक दोषपूर्ण सहायक हीटिंग सिस्टम, फोर्ड की फ्यूजन सेडान में एक दोषपूर्ण ट्रांसमिशन सिस्टम और ऑडी ए 6 प्रीमियम 45 टीएफएसआई क्वाट्रो सेडान में सॉफ्टवेयर समस्याएं शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि उन वाहनों के मालिक कंपनी के निर्दिष्ट मरम्मत और सेवा केंद्रों पर जाकर पुर्जो को मुफ्त में बदल सकते हैं।

आंकड़ों से पता चलता है कि चिप की कमी के बीच एक साल पहले की पहली छमाही में दक्षिण कोरियाई कार निर्माताओं की वैश्विक बाजार हिस्सेदारी गिरकर 7.7 प्रतिशत हो गई। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news