राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मीम्स बनाने के आरोप में एक यूट्यूबर गिरफ़्तार
28-Sep-2022 12:14 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मीम्स बनाने के आरोप में एक यूट्यूबर गिरफ़्तार

कोलकाता, 28 सितंबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित तौर पर आपत्तिजनक ‘मीम्स’बनाने के आरोप में मंगलवार को नदिया जिले से 29-वर्षीय एक यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि तुहिन मंडल को कोलकाता पुलिस की ख़ुफिया शाखा के अधिकारियों ने ताहेरपुर थाना क्षेत्र के बापूजीनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया.

एक हफ्ते पहले दक्षिण कोलकाता के तराताला थाने में 21 वर्षीय एक व्यक्ति ने इस यूट्यूबर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई थी. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "ऐसा लगता है कि अभियुक्त ने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से उनके भाषणों के कुछ हिस्सों को संपादित कर कथित भड़काऊ, अपमानजनक मीम्स बनाये. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि इस तरह के कृत्य हिंसा भड़काने का कारण बन सकते हैं, जिससे प्रदेश में शांति भंग हो सकती है."

पुलिस ने बताया कि शिकायत में सात अन्य लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है. इसी साल जून में कोलकाता पुलिस ने यूट्यूबर रुदुर रॉय को फ़ेसबुक लाइव के दौरान मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्द कहने के आरोप में गिरफ़्तार किया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news