कारोबार

गोल्डी सोलर ने 2025 तक क्षमता विस्तार संग एचजेटी टेक्नोलॉजी में प्रवेश का किया ऐलान
28-Sep-2022 1:44 PM
गोल्डी सोलर ने 2025 तक क्षमता विस्तार संग एचजेटी टेक्नोलॉजी में प्रवेश का किया ऐलान

नई दिल्ली, 28 सितंबर। गोल्डी सोलर ने अपने बिजनेस के विस्तार से जुड़ी योजनाओं के तहत 5,000 करोड़ रुपये से अधिक रकम के निवेश से जुड़े प्लान का ऐलान किया है्रगोल्डी सोलर भारत में क्वालिटी को लेकर सबसे सजग क्वालिटी ब्रांड है।
इसके साथ-ही-साथ कंपनी ने अपने नए और फ्लैगशिप प्रोडक्ट से पर्दा हटाया है। हेट्रोजंक्शन टेक्नोलॉजी से लैस इस प्रोडक्ट में कार्बन मॉड्यूल सीरीज का कम इस्तेमाल किया गया है और इसकी दक्षता (एफिशिएंसी) काफी अधिक है।

गोल्डी सोलर का लक्ष्य मॉड्यूल, सेल और कच्चे माल निर्माण क्षमताओं के साथ एंड-टू-एंड और वर्टीकल इंटीग्रेटेड कंपनी बनना है। इस प्लान के अनुरूप कंपनी गुजरात में सेल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में प्रोडक्शन शुरू करने की योजना है्र इसके बादकंपनी अपनी क्षमता को बढ़ाकर 5 गीगावाट करेगी्र इसके साथ-ही-साथ कंपनी की विभिन्न पदों पर 4,500 से ज्यादा लोगों की नियुक्ति करने की योजना है्र इससे इसकी वर्कफोर्स बढक़र 5,500 से ज्यादा हो जाएगा।

इन महत्वपूर्ण डेवलपमेंट्स को लेकर गोल्डी सोलर के मैनेजिंग डायरेक्टर कैप्टन ईश्वर ढोलकिया ने कहा, बिल्कुल जमीनी स्तर (ग्रास रूट लेवल) पर रोजगार पैदा करने के लिए गोल्डी सोलर की प्रस्तावित विनिर्माण इकाई (मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी) के आसपास के जनजातीय इलाकों से 25त्न वर्कफोर्स की भर्ती की योजना है्र रिन्यूएबल्स में करियर बनाने को लेकर नवनियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए गोल्डी सोलर एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर में तीन महीने का सर्टिफिकेशन कोर्स चलाएगी।
कंपनी ने गुजरात के नवसारी में एनएसडीसी (नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल) के साथ मिलकर स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरू करने की योजना बनायी है्र"

उन्होंने साथ ही कहा, "ऊर्जा के क्षेत्र में आने वाला समय अक्षय ऊर्जा (रिन्यूएबल्स) का है्र नए प्रोडक्ट लाइन की शुरुआत की हमारी भविष्य की योजना और मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरिंग के लिए क्षमता का विस्तार स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति को बढ़ाने और जीवाश्म ईंधन के स्थान पर इसके इस्तेमाल को बढ़ावा देने से जुड़ा है्र गोल्डी सोलर में हम माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हम अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं्र"

गोल्डी सोलर कंपनी के डायरेक्टर भरत भूत ने कहा, "गोल्डी सोलर ने निरंतरता के साथ क्वालिटी मॉड्यूल बनाए हैं और डिलीवर किए हैं्र हमारा मंत्र बेहतर और ज्यादा दक्ष उत्पाद बनाना है्र क्वालिटी को लेकर अपनी प्राथमिकता की वजह से हम डेवलपमेंट और आरएंडडी के लिए एक समर्पित टीम बनाना चाहते हैं जो अधिक दक्ष मॉड्यूल्स के निर्माण को और रफ्तार देगा्रगोल्डीनवीनतमएचजेटीतकनीकपरआधारित 710 2श्चमॉड्यूलकीघोषणाकरनेवालापहलाभारतीयनिर्माताहैहम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हमारा नया प्रोडक्ट ॥श्वरुह्रष्ट?0 क्कद्यह्वह्यइंडस्ट्री में बड़े बदलाव लाने वाला साबित होगा्र"

गोल्डी सोलर के प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड (सेल्स और मार्केटिंग) हरदीप सिंह ने कहा, "हमारा‘घर घर गोल्डी, हर घर गोल्डी’ का मूलमंत्र गोल्डी सोलर को भारत के जन-जन का ब्रांड बनाने के हमारे लक्ष्य को दिखाता है्र वर्तमान में हम आईपीपी, सीएंडआई, ईपीसी, एक्सपोर्ट और मैन्यूफैक्चरिंग में ऑपरेट करते हैं्र भारत के घरेलू कंज्यूमर मार्केट पर हमारे फोकस ने हमें भारत के प्रमुख शहरों में हमारी उपस्थिति सुनिश्चित करने में मदद की है्र प्रस्तावित क्षमता विस्तार के साथ हम अपनी मौजूदगी बढ़ाने को लेकर आश्वस्त हैं्रहमारी भविष्य की योजना आने वाले समय में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में होने वाली क्रांति में हर भारतीय को भागीदार बनाने की दिशा में एक अहम कदम है्र"

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news